देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करना चाहती है केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार: सांसद मनीष तिवारी

by
मोरिंडा/रोपड़, 25 जनवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आरोप लगाया है कि केंद्र की भाजपा अगुवाई वाली सरकार देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म कर तानाशाही लाना चाहती है और अगर वह सत्ता में आती है और यदि इन्हें एक बार फिर से सत्ता मिल गई, तो भारत में चुनाव की लोकतांत्रिक व्यवस्था को ही खत्म कर दिया जाएगा।  सांसद तिवारी लोकसभा क्षेत्र में बैठकों की श्रृंखला के तहत ब्लॉक मोरिंडा के दूम छेड़ी, दूमना, बूर माजरा और सेखों माजरा में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर सांसद ने कहा कि संविधान निर्माता डाॅ.  बी.आर अंबेडकर द्वारा बनाया गया संविधान देश के सभी लोगों को अपने अधिकारों के लिए लड़ने का अधिकार देता है।  लेकिन यह सरकार पूंजीपतियों के हाथों में खेलकर लोगों से उनका अधिकार छीन रही है।  इसके तहत इनके द्वारा तीन कृषि कानून लाए गए, लेकिन पंजाब के किसानों के भारी विरोध के कारण इन्हें झुकना पड़ा।  उन्होंने चेतावनी दी कि अगर येदोबारा सत्ता में आए तो फिर से काले कानून लाएंगे।
सांसद तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 1947 के बाद सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहे हैं।  ये चुनाव देश और इसकी जनता का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने कहा कि डाॅ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली पिछली यूपीए सरकार के दौरान मनरेगा कानून लाया गया था और अगर पार्टी दोबारा सत्ता में आई तो न केवल मनरेगा के तहत साल में 365 दिन रोजगार दिया जाएगा, बल्कि दैनिक मजदूरी की दर भी बढ़ाई जाएगी।
इस दौरान उन्होंने गांवों दूम छेड़ी, दूमना, बूर माजरा और सेखों माजरा सहित गांव अरनोली, फतेहगढ़, बांगियां, कोटली और ताजपुर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 21.50 लाख रुपये की ग्रांट लोगों को सौंपी।
जहां अन्य के अलावा, दर्शन सिंह संधू ब्लॉक अध्यक्ष, सरपंच सुखदेव सिंह, पंच निर्मल सिंह, जगमोहन सिंह, अमरीक सिंह, दविंदर सिंह, मिंटा तूर, जसवंत सिंह, मनिंदर सिंह मोनी, गुरदास सिंह, सरपंच राजिंदर सिंह, पंच गुरदेव सिंह, पंच तारा सिंह, पूर्व सरपंच गुरदेव सिंह, सरपंच बलबीर सिंह, लंबरदार अमरजीत सिंह, सरपंच बलविंदर सिंह, सरपंच जगतार सिंह, पूर्व सरपंच केसर सिंह, पूर्व सरपंच गुलजार सिंह, पूर्व सरपंच अवतार सिंह, सरपंच सावनजीत सिंह बिल्ला, धरवीर सिंह भी मौजूद थे।

You may also like

पंजाब , हिमाचल प्रदेश

देश के लिए गुरू गोबिंद सिंह ने दिया महान बलिदान : उप मुख्य सचेतक पठानिया

एएम नाथ : धर्मशाला, 11 जनवरी। उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने अपनी धर्मपत्नी एवं बेटी सहित 39 मील के सिहोलपुरी में गुरू पर्व पातशाही दसवीं श्री गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा में जा...
पंजाब

कोरोना मुक्त गांव अभियान की शुरुआत: जिले के अलग- अलग गांवों में कोविड टीकाकरण व टैस्टिंग कैंप आयोजित

स्थानीय सिविल व पुलिस अधिकारियों की ओर से गांवों में लोगों को कोविड बचाव संबंधी किया गया जागरुक गांव की पंचायतों को 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए किया गया प्रोत्साहित कोविड वैक्सीन पूरी तरह...
पंजाब

बैकफिंको की ओर से 9 लाभार्थियों के करीब 26 लाख रुपए के ऋण मंजूर: अमित कुमार पांचाल

गढ़दीवाला के लाभार्थी को एजुकेशन ऋण के अंतर्गत मिलेगा 5 लाख रुपए, बैकफिंको की ओर से 22 केसों में 38 लाख रुपए के ऋण जारी, 9 नए केसों में जल्द जारी होंगे 26 लाख...
article-image
पंजाब

अंबेडकर भवन गढ़शंकर में साप्ताहिक नि:शुल्क मैडीकल जांच कैंप आयोजित

गढ़शंकर : स्थानीय नंगल पर मार्ग खानपुर गेट के समीप स्थित डा. बी.आर. अंबेडकर भवन गढ़शंकर में  स्थापित गौतम बुद्ध चैरीटेबल डिस्पैंसरी में प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार भी साप्ताहिक नि:शुल्क मैडीकल जांच...
error: Content is protected !!