देश के महान सपूतों को याद करते हुए उनकी जीवनी को घर-घर में बच्चों को पढ़ानी चाहिए: राघव शर्मा

by
मेरा रंग दे बसंती चोला से दी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि
महापुरुषों व राष्ट्रभक्तों से युवा लें प्रेरणा:डीसी
ऊना जनहित मोर्चा व भाषा विभाग के आयोजन में नम हुई हर आँख
ऊना  – शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर ऊना मुख्यालय पर शहीदी दिवस का आयोजन किया गया। ऊना जनहित मोर्चा व भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जिलाधीश राघव शर्मा ने हिस्सा लिया, जबकि नगर परिषद ऊना की अध्यक्षा पुष्पा देवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कपिला, शिव सेना के अध्यक्ष शिव दत्त वशिष्ठ, रेलवे बोर्ड की पीएससी कमेटी के पूर्व सदस्य हरि ओम भनोट व पार्षद उर्मिला चौधरी कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि देश के महान सपूतों से हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा अवस्था में अपनी जान देकर आजादी का जो अलख भगत सिंह और उनके साथियों ने जगाया। उसी का परिणाम आगे चलकर देश की आजादी में रहा। उन्होंने कहा कि महापुरूषों से प्रेरणा लेना ही हम सब का उद्देश्य है। इसी पर चल कर हम बेहतर समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
इस अवसर पर ऊना जनहित मोर्चा के चेयरमैन हरिओम गुप्ता ने जिलाधीश राघव शर्मा अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम सबको देश के महान सपूतों को याद करते हुए उनकी जीवनी को घर-घर में बच्चों को पढ़ानी चाहिए, ताकि नई पीढ़ी जान सके कि देश की आजादी में किन-किन का योगदान है। वहीं ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को सराहा। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम को देश भक्ति के रंग में रंगने के लिए कलाकार बधाई के पात्र हैं और हम सबको शहीदों के साथ जोड़ने का काम गीतों से कलाकारों ने किया। सभी ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले कलाकारों ने हर कर्म अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए, मेरा रंग दे बसंती चोला, तेरी मिट्टी में मिल जाऊं, मेरे देश प्रेमियों, जो निभाया हमने मरकर वो हमारा फर्ज था, जलवा-जलवा सहित अन्य गीत गाकर माहौल को देशभक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर संजीव लवली, गुरप्रीत गुप्पी, सुरम सिंह, अमित भारद्वाज, अक्षित शर्मा, अमृत कौर गीत, शेखर, बादल, बबीता, अनुराधा, अजय माही, अरविंद सूर्य ,रोहन ,सुनिधि ने बेहतर प्रस्तुतियां दी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हजारों लोगों के करोड़ों रुपये ऐंठकर भागी सोसाइटी : सोसायटी की परिसंपत्तियों को बेचकर इसके निवेशकों की देनदारियों को निपटाया जाएगा

एएम नाथ। शिमला : ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसायटी नौ सालों तक हिमाचल प्रदेश में गैरकानूनी तरीके से काम करती रही और हजारों लोगों के करोड़ों रुपये ऐंठकर भाग गई है। सोसायटी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित

ऊना 1 नवंबर: जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड ऊना के तत्वावधान में गगरेट विकास खण्ड के अंतर्गत ईसपुर, पंडोगा, पंजावर व भदसाली खास प्राथमिक सहकारी सभाओं के लिए आज पंडोगा सहकारी सभा में प्रशिक्षण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकार प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प – रोहित ठाकुर।

शिक्षा मंत्री ने धर्मपुर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत। एएम नाथ।  धर्मपुर (मंडी) 16 अक्तूबर – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकार ने एक बीघा जमीन व पंचवटी योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारा : वीरेंद्र कंवर

ऊना : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज धमांदरी, चलोला, मनसोह व लोअर चलोला में सम्पर्क से समर्थन यात्रा निकाली। इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने...
Translate »
error: Content is protected !!