देश के लोकतंत्र को बचाने का आखिरी अवसर हैं ये चुनाव: सांसद मनीष तिवारी

by
चंडीगढ़, 18 अप्रैल: चंडीगढ़ से इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए यह चुनाव आखिरी अवसर हैं। उन्होंने कहा कि यह किसी पार्टी विशेष की नहीं, बल्कि इस देश के लिए लड़ाई है। सांसद तिवारी श्री गुरू सिंह सभा में पूर्व सैनिकों, पूर्व सिविल अधिकारियों और समाज के अलग-अलग वर्गों से संबंधित विचारकों एवं बुद्धिजीवियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
सांसद तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि इस देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के वक्त भारत ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपनाया और इसे दुनिया का सबसे बड़ा व मजबूत लोकतंत्र कहा जाता है। हमें आपसी भाईचारक एकता को और मजबूत करते हुए देश को तरक्की की दिशा में आगे लेकर जाना है। लेकिन यह तभी अब मुमकिन है जब हमारी लोकतांत्रिक संस्थाएं मजबूत रहेंगी। इसलिए यह चुनाव हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं को बचाने के लिए एक आखिरी अवसर है।
इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा द्वारा आपसी भाईचारक एकता को मजबूत करने हेतु समय-समय पर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की।
जहां भारत और विदेशों में सिंह सभा गुरुद्वारों के प्रतिनिधि निकाय सभा की ओर से वरिष्ठ पत्रकार जसपाल सिंह सिद्धू, सभा के कोषाध्यक्ष और प्रवक्ता गुरप्रीत सिंह, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजीत सिंह, मलविंदर सिंह माली इत्यादि ने कहा कि भारत सैकड़ों विभिन्न संस्कृतियों व धार्मिक व्यवस्थाओं का घर है और आपसी भाईचारक समाज को मजबूत करने पर जोर दिया।
इस दौरान सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों- ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह कहलों, कैप्टन गुरदीप घुमन, मेजर हरमोहिंदर सिंह, पंजाब के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की पूर्व उपनिदेशक डॉ. (श्रीमती) रंजीत पोवार, सभा के महासचिव खुशहाल सिंह, गुरविंदर सिंह और कई वरिष्ठ नागरिकों ने शहर के विकास से जुड़े कई मुद्दों को उठाया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित : एक्स सर्विसमैन वेलफेयर ट्रस्ट गढ़शंकर ने खालसा कॉलेज में कारगिल विजय दिवस मनाया

गढ़शंकर :  एक्स सर्विसमैन वेलफेयर ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा कॉलेज के सहयोग से बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में 24वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कैप्टन केवल...
article-image
पंजाब

1 किलो हेरोइन व 27 लाख की ड्रग मनी समेत एक नशा तस्कर दबोचा : आरोपी से बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद

तरनतारन : पुलिस ने मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को 1 किलो हेरोइन व 27 लाख की ड्रग मनी समेत दबोचा है। आरोपी से बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद...
article-image
पंजाब

शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गंठबंधन पर बोले नेता प्रतिपक्ष बाजवा : किसी हिसाब से हमारी दुकान भी चले तो दोनों को अपनी दुकान चलाने का फिक्र

चंडीगढ़ : देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। इसी बीच पंजाब में एक बार फिर शिरोमणि...
article-image
पंजाब

राज्यपाल ने आईए.एंड.ए.एस. प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

एएम नाथ। शिमला  राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज गेयटी थियेटर भारतीय लेखा परीक्षा तथा लेखा सेवा के 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण में कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय लेखा परीक्षा एवं लेखा अकादमी...
Translate »
error: Content is protected !!