गढ़शंकर: डैमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट पंजाब की ईकाई गढ़शंकर की विशेष मीटिंग जिलाध्यक्ष सुखदेव सिंह डानसीवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसकी जानकारी देते हुए जिला सचिव हंस राज ने बताया कि मीटिंग में मानसा में हो रहे प्रदेशिक जर्नल कौंसल, देश में चल रहे किसान अंदोलन, के बारे में विचार विर्मष किया गया। इसके ईलावा पंजाब सरकार दुारा पे कमिशन की रिर्पोट को लागू करने के लिए समय बढ़ाने की निंदा की गई और स्थानीय निकाय चुनावों के लिए बीएलओज को परेशान करने की निंदा की गई। उन्होंने बताया कि मीटिंग में फैसला किया गया किसान अंदोलन की हर तरह सहायता की जाएगी और आने वाले समय में कर्मचारियों की मागों के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा। इस समय प्रदेशिक नेता मुकेश कुमार, सतपाल कलेर, हरमेश भाटिया, मनजीत बंगा, जसविंदर सिंह, रूपिंद्र सिंह व गुरमेल सिंह आदि मौजूद थे।
देश में चल रहे किसान अंदोलन की हर तरह सहायता की जाएगी: हंस
Jan 05, 2021