चम्बा : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माननीय श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी ने आज एम०आई०टी० स्कूल ऑफ गवर्नमेंट पुणे द्वारा मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर बांद्रा में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत 2023 में विधानसभा सदस्यों सहित भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ लोकसभा के अध्यक्ष माननीय ओम बिरला द्वारा किया गया। विधानसभा अध्यक्ष माननीय कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि यह सम्मेलन एक गैर राजनीतिक मंच है। विचारों का आदान प्रदान कर राजनीतिक विचारधारा से हटकर देश हित को सर्वोपरि रखना और लोकतंत्र को सशक्त करना व प्रभावशाली विधायका, प्रजातंत्र का विकास करना ही इस सम्मेलन का उद्देश्य है।