देहरा में चल रहे 300 करोड़ के विकास कार्य, बनेगा सबसे विकसित क्षेत्र: कमलेश ठाकुर

by

राकेश शर्मा : देहरा, 25 नवम्बर। आगामी कुछ वर्षों में देहरा प्रदेश के सबसे विकसित विधानसभा क्षत्रों में से एक होगा। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू व्यक्तिगत रूप से देहरा से संबंधित विकासात्मक परियोजनाओं की मॉनिटरिंग कर अधिकारियों से समय-समय पर इसकी रिपोर्ट ले रहे हैं। देहरा निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनखंडी और कल्लर में आज सोमवार को स्थानीय जनता से संवाद स्थापित करते हुए विधायक कमलेश ठाकुर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा उपचुनावों में क्षेत्र की जनता ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर विश्वास जताते हुए उन्हें विधायक चुनकर भेजा था।
उन्होंने कहा कि उपचुनावों के बाद मात्र 6 महीने के भीतर देहरा में लगभग 300 करोड़ रूपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए सरकार ने रिकार्ड समय में यहां बड़ी परियोजनाओं पर काम शुरु किया है। देहरा में सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन विकास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को अमली जामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़ी परियोजनाओं के अलावा रोजमर्रा से जुड़ी लोगों की जरूरतों पर भी सरकार पूरा ध्यान दे रही है।
क्षेत्र के प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा बनखंडी में पीएचसी के भवन की मांग पर उन्होंने इसके लिए फंड उपलब्ध करवाने कर बात कही। उन्होंने कहा कि हरिपुर में 33 के.वी सब स्टेशन स्थापित हो गया है जिसका कनेक्शन बनखंडी को दिया जाएगा और फिर पंचायत में बिजली से संबंधित भी कोई समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने मयोल पंचायत के श्मशान घाट के लिए दो महीने के अंदर पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश जल शक्ति विभाग को दिए। विधायक ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि मार्च 2025 तक देहरा की हर पंचायत में 5 से 7 लाख के कार्य धरातल में शुरू हो जाएं।

इस दौरान विधायक ने बनखंडी और कल्लर पंचायत में जनसमस्याओं को सुनते हुए मौके पर अधिकतम का निवारण किया। प्रधान ग्राम पंचायत बनखंडी विजय कुमार ने विधायक का पंचायत में पधारने पर बगलामुखी माता की चुनरी और फोटो भेंट करके स्वागत किया। इसके उपरांत विधायक ने माता बगलामुखी मंदिर में माथा भी टेका।
इस अवसर पर तहसीलदार हरिपुर सुरेश कुमार, डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश वालिया, कार्यकारी अभियंता जल शक्ति विभाग अनीश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत बनखंडी विजय कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत कल्लर सुरेंद्र पराशर, पंचायत सदस्य नीलम कुमार, राज कुमार, जोगिंदर सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा, इंद्रजीत सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मुलाजिम व पेंशनर नेताओं ने सरकार की गलत नीतियों को लेकर पंजाब सरकार का पुतला फूंका

गढ़शंकर, 10 नवंबर: पंजाब सरकार द्वारा मुलाजिमों व पेंशनर्स की मांगों के प्रति अपनाए गैर जिम्मेदाराना रवैया के विरुद्ध पंजाब मुलाजिम व पेंशनर्स सयुंक्त फ्रंट के आह्वान पर गढ़शंकर इकाई के नेताओं ने बारिश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भोरंज के आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को बांटा चूरमा और रागी के लड्डू

भोरंज 02 दिसंबर। जिला हमीरपुर में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए और प्रत्येक बच्चे का सही पोषण सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त हेमराज बैरवा के निर्देशानुसार जिले भर के आंगनवाड़ी केंद्रों...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

83 से 110 वर्षीय बुजुर्गों ने बूथों पर पहुंच अपने हक का वोट डाल की मिसाल पेश

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 83 से 110 वर्ष तक के बुजूर्गों ने मतदान केंद्र तक पहुंच कर अपने अधिकार का वोट देकर मिसाल पेश की है। बता दें कि विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के जमानाबाद...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

यूरिक एसिड को शरीर से खींचकर बाहर कर देता : फ्री में मिलने वाला ये हरा पत्ता

बदलते खानपान और लाइफस्टाइल के कारण यूरिक एसिड आज एक तेजी से बढ़ती समस्या बनता जा रहा है। इसके कारण आज बड़ी संख्या में लोग परेशान है। आपको बता दें कि यूरिक एसिड हमारे...
Translate »
error: Content is protected !!