गढ़शंकर : मेजर सिंह मौजी लाइब्रेरी में दोआबा साहित्य सभा के अध्यक्ष प्रिंसीपल बिक्कर सिंह की अगुआई में साहिबज़ादों की लसानी शाहदत को समर्पित में कवि दरबार करवाया गया । कवि दरबार में सभा के अध्यक्ष प्रिंसीपल बिक्कर सिंह, महासचिव पवन भमियां, संतोख सिंह वीर, प्रिंसीपल विजय भट्टी, मुकेश गुजराती, हंस राज, जोगा सिंह भमियां, तरण गोगो, तरसेम भमियां, सुरिंदर सिंह भमियां, मुहंमद मुराद अली व गौरव लोई ने अपनी रचनाएँ पेश की सेवा सिंह नूरपुरी ने विदेश से कविता भेज कर हाजिरी लगाई ।