गढ़शंकर : दोआबा साहित्य सभा, गढ़शंकर की मासिक मीटिंग स्थानीय मेजर सिंह मौजी मेमोरियल लाइब्रेरी, गांधी पार्क गढ़शंकर में सभा के अध्यक्ष डॉ. प्रिंसिपल बिकर सिंह की अध्यक्षता में हुई। सभा की कार्यवाही प्रेस को जारी करते हुए सभा के महासचिव पवन कुमार भम्मियां ने कहा कि यह सभा शहीदी पखवाड़े को समर्पित थी। इस दौरान डॉ बिकर सिंह ने इस पखवाड़े की ऐतिहासिक घटनाओं और घटनाओं का वर्णन करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी की पूरी लड़ाई जुल्म के खिलाफ थी, यह उस समय की सामाजिक असमानता, जातीय अहंकार और तत्कालीन शासकों के खिलाफ थी इसका उद्देश्य जनता में आत्म-सम्मान पैदा करना था। कवि दरबार में पवन कुमार भम्मियां, बलवीर सिंह खानपुरी, जोगा सिंह भाम्मियां, पेंशनर नेता मास्टर हंसराज, अवतार सिंह पखोवाल, सरवन सिधू मोरांवाली, परमिंदर सिंह, तारा सिंह चेरा, कृष्ण गढ़शंकरी, सतनाम सिंह, प्रिंसिपल दरबारा राम, डीटीएफ नेता मुकेश कुमार गुजराती, गुरुचरण सिंह तथा अमेरिका से आए एनआरआई सेवा सिंह नूरपुरी सहित उपस्थित कवियों ने शहीदी पखवाड़े से संबंधित घटनाओं को दर्शाते हुए अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं।
दोआबा साहित्य सभा (रजि.) गढ़शंकर की मासिक बैठक की गई आयोजित
Dec 23, 2024