बटाला : थाना घनिए के बांगर के अधीन गांव नवां किला देसा सिंह के किसान से दो करोड़ रंगदारी मांगी गई। विदेशी नंबर से भेजे वॉइस मैसेज में आकॉलरोपित ने रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआई चरणजीत सिंह ने बताया कि जरनैल सिंह लाडी निवासी नवां किला देसा सिंह के अनुसार उसे विदेशी नंबर से करीब पांच बार वॉट्सऐप कॉल आई, जो उसने नहीं उठाई। कॉल करने वाले ने फिर विदेशी नंबर से वॉइस मैसेज भेजा, जिसमें कहा कि तुम फोन नहीं उठा रहे हो तुझे दो करोड़ रुपये की सेवा लगाई गई है। इसके लिए तीन दिन का समय दिया जाता है। तीन दिन में दो करोड़ रुपये दे दो वरना तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे। गिरोह बनाकर मांगते थे रंगदारी, पांच पर केस थाना डेरा बाबा नानक की पुलिस ने गिरोह बनाकर रंगदारी मांगने और वसूलने के आरोप में पांच लोगों को नामजद किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
एएसआई बलविन्द्र सिंह ने बताया कि वे पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान अनाज मंडी डेरा बाबा नानक-फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर पहुंचे। इस दौरान सूचना मिली कि अरमानदीप सिंह की जौड़ियां बाजार में मोबाइल की दुकान है। इसके निशान सिंह से संबंध हैं।
निशान सिंह विदेश में रहता है और उस पर रंगदारी मांगने के मामले दर्ज हैं। अरमानदीप सिंह अक्सर निशान सिंह से अपने मोबाइल फोन से वॉट्सऐप कॉल करके बातें करता रहता है। इन्होंने रंगदारी मांगने का गिरोह बनाया है, जो लोगों को डरा धमकाकर रंगदारी मांगते हैं।