दो काबू, 15 बुलेट बरामद : यू-ट्यूब से बुलेट का लाक तोड़ना सीख करने लगे चोरी

by

चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस ने बुलेट चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 22 लाख रुपए के चोरी किए 15 बुलेट बरामद किए हैं। आरोपी चंडीगढ़, मोहाली एवं आसपास के एरिया से बुलेट चुरा पंजाब के ग्रामीण इलाकों में बेचते थे। आरोपियों की गिरफ्तार से पुलिस ने बुलेट चोरी के 6 केस ट्रेस कर लिए हैं। बाकी 9 केस ट्रेस किए जा रहे हैं। आरोपियों ने यू-ट्यूब पर बुलेट का लॉक तोड़ने की ट्रिक सीखी थी। आरोपियों की पहचान तरन तारन के सनेदर सिंह (19) और फिरोजपुर जिले के अमृतपाल सिंह (20) के रूप में हुई है। वहीं, गैंग का एक अज्ञात मास्टरमाइंड भी है। चंडीगढ़ पुलिस ने बुलेट चोरी के जो 6 केस सुलझाए हैं, वह सेक्टर 36 और सेक्टर 39 थाने में दर्ज थे। पुलिस द्वारा इन्हें कोर्ट में पेशकर रिमांड लिया जाएगा तथा चोरी की अन्य वारदातों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी। चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक जिन एरिया से बुलेट चोरी हुई थी। वहां की सीसीटीवी कैमरा फुटेज और बाकी इनपुट्स लेकर जांच आगे बढ़ाई गई और गैंग मेंबर्स को दबोचा गया है। पुलिस ने एक आरोपी सनेदर सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 52, कजेहड़ी में 66 केवी स्टेशन के पास नाका लगा दबोचा। उससे बरामद मोटरसाइकिल सेक्टर 42 से चुराई गई थी। 23 नवंबर को उस संबंध में केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद अमृतपाल की गिरफ्तारी की गई थी। पुलिस ने बताया कि गैंग मेंबर्स वाहन चुराकर इन्हें पंजाब के अमृतसर, तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में बेच देते थे। पकड़े गए दोनों आरोपी कजन बताए जा रहे हैं। गैंग मेंबर शाम के समय पंजाब से चंडीगढ़ आते थे। इसके बाद यह रेकी कर पूरी प्लानिंग के साथ अपराध को अंजाम देते थे। पकड़े गए अमृतपाल सिंह के खिलाफ फिरोजपुर पुलिस जुलाई, 2021 में दंगे, मारपीट का केस दर्ज कर चुकी है।

नशे के आदी के थे आरोपी : पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नशे के आदी हैं। आरोपियों ने लॉक तोड़ने और बुलेट को स्टार्ट करने का तरीका यू-ट्यूब पर सीखा था। चोरी वाहन पर डुप्लीकेट नंबर प्लेट लगा आरोपी फरार हो जाते थे। । पुलिस इनसे चोरी की और वारदातों का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पंजाब में बुलेट की डिमांड ज्यादा होने के चलते आरोपी बुलेट को ही निशाना बनाते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी फिरोजपुर और तरन तारन के ग्रामीण इलाकों में बुलेट को बेच देते थे। यह ग्राहकों से सिर्फ बयाने के रूप में रुपए लेते थे और कहते थे कि बाकी रकम गाड़ी के डॉक्यूमेंट देने के दौरान लेंगे। हालांकि वह वापस नहीं आते थे, क्योंकि उनके पास गाड़ी के कागजात ही नहीं होते थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कॉलेज के पुराने विद्यार्थी भाई मंगल सिंह ने खालसा कॉलेज माहिलपुर को अनभवी गुरबाणी ज्ञान सटीक की सात पुस्तकें भेंट कीं

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर के बीएससी कक्षा सत्र 1965-66 के विद्यार्थी भाई मंगल सिंह ने आज कॉलेज पहुंचकर गुरु ग्रंथ साहिब जी की व्याख्या पर आधारित अनभवी गुरबाणी...
article-image
पंजाब

द ट्रिनिटी स्कूल के छात्र अंकुश राय ने आई.सी.एस.सी. मैट्रिक में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में किया टॉप

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : आई.सी.एस.सी की मैट्रिक कक्षा के हाल ही में घोषित परिणामों में द ट्रिनिटी स्कूल, असलपुर, होशियारपुर के छात्र अंकुश राय ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

विकास बग्गा उर्फ़ विकास प्रभाकर की हत्या की जांच करेगी NIA : केंद्रीय गृह मंत्रालय हत्याकांड से जुड़ी पूरी जांच रिपोर्ट की तलब

वरिंदर प्रताप सिंह । नई दिल्ली: नंगल में विश्व हिंदू परिषद नेता विकास बग्गा उर्फ़ विकास प्रभाकर की हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) करेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस हत्याकांड से...
article-image
पंजाब

निर्माणाधीन गुरुद्वारा साहिब के लिए सहयोग करने वालों को किया सम्मानित

गढ़शंकर 28 मई  :   सिख पंथ के महान योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की स्मृति को समर्पित गुरुद्वारा साहिब का निर्माण कार्य गढ़शंकर के श्री आनंदपुर रोड पर क्षेत्र की संगतों के सहयोग...
Translate »
error: Content is protected !!