गढ़शंकर। गढ़शंकर नंगल पर गांव शाहपुर के निकट दो टिप्परों की भीषण टक्कर हो गई और इसी दौरान दोनों टिप्परों के की चपेट में मोटरसाइकिल स्वारआ गया। मोटरसाइकिल स्वार की मौके पर मौत हो गई और एक टिप्पर चालक गंभीर घायल हो गया। टिप्परों की टक्कर इतनी भीषण हुई के दोनों टिप्परों के परखचे उड़ गए।
गांव शाहपुर के निकट पहाड़ी वाली साइड से दो टिप्पर आ रहे थे तो अनियत्रिंत हो गए दोनों की टक्कर हो गई। इसी दौरान मौके से गुजर रहा मोटरसाइकिल स्वार दोनों टिप्परों की चपेट में आने से दोनों टिप्परों के बीच फंस गया। इस भीषण टक्कर दौरान मोटरसाइकिल स्वार की मौके पर मौत हो गई तो एक टिप्पर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो ने घायल को सिवल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती करवाया। वहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद नवांशहर के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद गांव वाले लोग दुर्घटनास्थल पर एकत्र हो गए और मृतक को अस्पताल पहुंचाया। तब तक मौके पर पुलिस पार्टी नहीं पहुंची थी। मृतक की पहचान परमजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव शाहपुर , थाना गढ़शंकर के तौर पर हुई और गंभीर घायल टिप्पर चालक की पहचान अवतार सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी गांव बारूपाल , जिला तरनतारन के तौर पर हुई।
गांव शाहपुर के निकट पहाड़ी वाली साइड से दो टिप्पर आ रहे थे तो अनियत्रिंत हो गए दोनों की टक्कर हो गई। इसी दौरान मौके से गुजर रहा मोटरसाइकिल स्वार दोनों टिप्परों की चपेट में आने से दोनों टिप्परों के बीच फंस गया। इस भीषण टक्कर दौरान मोटरसाइकिल स्वार की मौके पर मौत हो गई तो एक टिप्पर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो ने घायल को सिवल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती करवाया। वहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद नवांशहर के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद गांव वाले लोग दुर्घटनास्थल पर एकत्र हो गए और मृतक को अस्पताल पहुंचाया। तब तक मौके पर पुलिस पार्टी नहीं पहुंची थी। मृतक की पहचान परमजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव शाहपुर , थाना गढ़शंकर के तौर पर हुई और गंभीर घायल टिप्पर चालक की पहचान अवतार सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी गांव बारूपाल , जिला तरनतारन के तौर पर हुई।