दो दिन में दो बार सीएम आवास पहुंची दिल्ली पुलिस : स्वाति मालीवाल भी कह चुकीं- हुई है सीसीटीवी से छेड़छाड़

by

नई दिल्ली: आप नेताओं को बीजेपी मुख्यालय जाने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने रोक लिया जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने अपन प्रदर्शन खत्म कर दिया है। केजरीवाल बाकी विधायकों और सांसदों के साथ वापस अपने घर लौट आए हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस दोबारा सीएम आवास पहुंची। स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर अब तक नहीं मिला है।

माना जा रहा है कि पुलिस इन्हीं दोनों को हासिल करने सीएम आवास पहुंची है। बता दें कि शनिवार को भी दिल्ली पुलिस सीएम आवास पहुंची थी जहां से केजरीवाल के पीए विभव कुमार को गिरफ्तार किया था। स्वाति मालीवाल भी सीसीटी फुटेज से छेड़छाड़ और उसे डिलीट करने की बात कह चुकी हैं। सीएम हाउस में कुछ देर रहने के बाद पुलिस बल वापस लौट गया है।

दो दिन में दो बार सीएम आवास पहुंची दिल्ली पुलिस  :  स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को शनिवार को गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी सीएम आवास के अंदर से ही हुई थी। इसके बाद आज दोबारा दिल्ली पुलिस उसी जगह पहुंची है। दरअसल, पुलिस को स्वाति मालीवाल केस से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर नहीं मिली है। एक दिन पहले ही जो पेन ड्राइव पुलिस को दिया गया था वह ब्लैंक था।
सिविल लाइन पुलिस ने बिभव कुमार को पहले हिरासत में लिया था। उसके बाद गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में विभव कुमार के वकील का कहना है कि अभी तक उन्हें एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता पहले ही इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल करने की साजिश बता चुके हैं।

तीस हजारी कोर्ट ने दी 7 दिन की रिमांड : विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा की एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट को बताया कि विभव कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। विभव को 4 बजकर 15 मिनट पर गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने कहा कि आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, इसलिए अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई का कोई औचित्य नहीं है। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज डिलीट की गई और फोन को भी फॉर्मेट कर दिया गया। विभव के वकील ने कहा कि पुलिस ने उनके मुवक्किल से फोन का पासवर्ड मांगा था। हमारे क्लाइंट को आप जबरदस्ती पासवर्ड देने के लिए नहीं कह सकते।

स्वाति मालीवाल भी कह चुकीं- हुई है सीसीटीवी से छेड़छाड़ : स्वाति मालीवाल भी सीसीटीवी फुटेज की छेड़छाड़ पर सवाल उठा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज ग़ायब किए और फोन फॉर्मेट किया? काश इतना जोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता। मालीवाल ने आगे कहा कि पहले मुझे बेरहमी से विभव ने पीटा। थप्पड़ और लातें मारी। जब मैंने ख़ुद को छुड़ा के 112 कॉल करी, तो बाहर जाके सिक्योरिटी बुलाई और वीडियो बनाने लगा। मैं सिक्योरिटी को चीख चीख के बता रही थी की मुझे बहुत बेरहमी से विभव कुमार ने पीटा है। वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का एडिट कर दिया गया। सिर्फ 50 सेकंड रिलीज किए गए जब मैं सिक्योरिटी वालों को समझा समझा के खीज चुकी थी। अब फोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो डिलीट कर दी ? CCTV की फुटेज भी गायब।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

13 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों से मिलने पलाचक पहुंचे सीपीएस किशोरी लाल

बड़ा भंगाल के पुराने रास्ते को भी किया जाएगा बहाल. पहली बार किसी नेता को अपने बीच पाकर अचंभित हुए भेड़ पालक मुल्थान (बैजनाथ), 14 जुलाई :- बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र दुर्गम क्षेत्र बड़ा...
article-image
पंजाब

हिमाचल के गांव गोंदपुर में लगी उद्यौगिक ईकाई से दुर्गन्ध को लेकर ईलाके के लोगो ने एसडीएम हरोली को सौंपा ज्ञापन

प्रदूषण फैलाना बंद नहीं किया तो होगा धरना प्रर्दशन जिसकी जिम्मेवारी उद्यौगिक ईकाई के प्रबंधन व प्रशासन की होगी गढ़शंकर। गांव मैहिंदवानी की सीमा के साथ सटे गांव गोंदुपर जयचंद, हिमाचल प्रदेश में लगे...
article-image
Uncategorized , पंजाब

खेड़ा में हुए टूर्नामेंट में संत बाबा भाग सिंह क्लब जब्बड बना 15वें दोआबा कप फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन

अंडर-16 भार वर्ग में गांव भारटा और गांव ओपन वर्ग में गांव पंजोड को प्रथम स्थान मिला। होशियारपुर l दलजीत अजनोहा : दोआबा स्पोर्टिंग क्लब खेड़ा माहिलपुर द्वारा 15वें दोआबा कप फुटबॉल टूर्नामेंट का...
article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री 10 जून को शिपकी-ला से सीमा पर्यटन गतिविधियों का करेंगे शुभारंभ

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू 10 जून, 2025 को किन्नौर जिला के शिपकी-ला से सीमा पर्यटन गतिविधियों का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर सद्भावना साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर...
Translate »
error: Content is protected !!