धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन को बैठक आयोजित

by

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विभिन्न योजनाओं के तहत सैचुरेशन हासिल करने के दिए निर्देश

एएम नाथ। चंबा :  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत ज़िले में प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया।


उपायुक्त ने सभी संबंधित उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत ज़िला में चयनित 156 गांव में विभिन्न योजनाओं की सैचुरेशन हासिल करने के लिए क्लस्टर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चयनित जनजातीय ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और पोषण से जुड़ी योजनाओं का समन्वित रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि लक्षित समुदायों को समयबद्ध लाभ प्रदान किया जा सके।
मुकेश रेपसवाल ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को इन चयनित गांव में एलपीजी गैस कनेक्शन की परिपूर्णता के लिए सर्वेक्षण कार्य करने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने आयोजित होने कार्यक्रम के दौरान जन समुदाय की अधिक भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए ज़िला विकास अधिकारी एवं संबंधित खंड विकास अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने को कहा।
उपायुक्त ने पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राज्य सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं,नीतियों एवं कार्यक्रमों का भी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत, पीएम मातृ वंदना योजना, टीबी मुक्त भारत, एससीडी कार्ड, पीएम जन धन योजना, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा कार्ड, पेंशन योजनाएं, छात्रवृत्ति योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं की सैचुरेशन हासिल की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर, तथा उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) डलहौजी, तीसा, पांगी ने वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया।
अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक चम्बा प्रियांशू खाती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विपिन ठाकुर, ज़िला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, ज़िला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, अग्रणी ज़िला प्रबंधक डीसी चौहान उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

 600 से ऊपर एक यूनिट भी खपत होने पर किसे देना होगा पूरा बिल और किसे ज्यादा खपत होने पर ऊपर के यूनिटों के देना होगा बिल …

जनरल वर्ग के लोगों से फिर वायदा खिलाफी : चंड़ीगढ़( ब्यूरो)   पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा  घोषित की गई मुफ्त बिजली योजना के अनुसार अब पंजाब के प्रत्येक उपभोक्ता को 300 यूनिट प्रतिमाह...
article-image
पंजाब

माहिलपुर नगर कौंसिल के आम चुनाव व होशियारपुर, हरियाना व टांडा नगर के उप चुनाव के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

माहिलपुर/ होशियारपुर, 27 अक्टूबर: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ग्रामीण विकास)-कम अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी होशियारपुर बलराज सिंह ने बताया कि आगामी नगर पंचायत माहिलपुर के आम चुनावों, नगर निगम होशियारपुर के वार्ड नंबर 6,7, व 27,...
article-image
पंजाब

सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन के लिए भटक रहे मरीज… माहिलपुर अस्पताल में मरीज काफी देर तक बिस्तर पर पड़ा रहा लेकिन डॉक्टर नहीं आए

गढ़शंकर, 5 जुलाई : गढ़शंकर क्षेत्र के सरकारी अस्पताल माहिलपुर में विभिन्न गांवों से खाली पेट बुलाए मरीजों को उस समय निराश होना पड़ा, जब ऑपरेशन से पहले बेहोशी का इंजेक्शन लगाने वाला डॉक्टर...
article-image
पंजाब

किरती किसान यूनियन द्वारा ट्रैक्टर 17 जनवरी को,यह ट्रैक्टर मार्च दिल्ली की 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल होगा

गढ़शंकर; 15 जनवरी : किरती किसान यूनियन द्वारा 17 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। ट्रैक्टर मार्च की तैयारी हेतुु एक बैठक गुरूद्वारा साहिब चक सिंघा में जत्थेबंदी के प्रांतीय वितीय सचिव हरमेश ढेसी...
Translate »
error: Content is protected !!