धर्मशाला में हुआ जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन : विभिन्न विभागों से सम्बन्धित नए व पुराने मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

by

एएम नाथ। धर्मशाला, 28 अगस्त। जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन आज बुधवार को धर्मशाला कॉलेज के प्रयास भवन में हुआ। बैठक का संचालन करते हुए परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल, अध्यक्ष रमेश बराड़, उपाध्यक्ष स्नेहलता परमार, जिला परिषद के अन्य सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित नए व पुराने मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान परिषद के सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के विभागीय अधिकारियों द्वारा उत्तर दिये गये। उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्यों ने अपनी समस्याओं को सदन पर रखा तथा इन पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में अध्यक्ष ने अधिकारियों को अपने विभागों से सम्बन्धित मामलों को समयबद्ध निपटाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को स्वच्छ, पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पंचायती राज प्रणाली को आवश्यक शक्तियां प्रदान कर सुदृढ़़ बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में ग्राम पंचायतें अहम भूमिका निभाती हैं तथा सरकार द्वारा विकास कार्य के लिए स्वीकृत राशि को संम्बन्धित क्षेत्र में पंचायतें व समितियों के माध्यम से कार्यान्वित किया जाता है। इस दौरान 15वें वित्त आयोग की वर्ष 2023-24 की शैल्फ तैयार करने बारे चर्चा की गई। जिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद की विकासात्मक परियोजनाओं के लिए स्वीकृत 15वें वित्त आयोग का पैसा जल्द ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर परिषद की उपाध्यक्ष स्नेह लता और अन्य सदस्यों ने भी बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दो पत्नियों का ऐसे बंटा हुआ इकलौता पति, आधा-आधा जोड़ा : पंजाब का रहने वाला है ये जोड़ा

एक से अधिक महिलाओं से शादी करने वाले लोगों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं। विदेशों में अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना की आदिती शारदा ने खोजा एक शुद्र ग्रह, डीसी ने किया सम्मानित

ऊना 1 अक्तूबर – ऊना की 16 वर्षीय आदिती शारदा ने एक शुद्र ग्रह की खोज करके खगोलीय अनुसंधान के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस पर आज उन्हें उपायुक्त...
article-image
हिमाचल प्रदेश

86520 मतदाता चुनेंगे अपना विधायक, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान : देहरा उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, मतदान कर्मियों ने संभाला मोर्चा

राकेश शर्मा । देहरा/तलवाड़ा :  देहरा में विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं तथा पोलिंग पार्टियां ने अपने-अपने बूथों पर पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया है। रिटर्निंग अधिकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट ने बीडीसी कण्डाघाट के नव निर्वाचित सदस्यों व प्रधानों-उप प्रधानों को दिलाई शपथ

कण्डाघाट:  उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. संजीव धीमान ने आज कण्डाघाट स्थित राजकीय महाविद्यालय में खण्ड विकास समिति कण्डाघाट के सभी 15 नव निर्वाचित सदस्यों एवं विकास खण्ड कण्डाघाट की सभी 26 ग्राम पंचायतों के प्रधानों...
Translate »
error: Content is protected !!