धर्मेंद्र की पंजाब की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा खुलासा : सनी-बॉबी को मिला कुछ नही…किसको सौंप दी सारी जमीन?

by

धर्मेंद्र की मौत के बाद से ही उनकी संपत्ति के बंटवारे को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। गत 24 नवंबर 2025 को 89 साल के लिजेंड्री एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन के बाद से ही उनकी संपत्ति के बंटवारे को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

पंजाब में है धर्मेंद्र की पुश्तैनी प्रॉपर्टी :  इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि धर्मेंद्र की दौलत में से किसे क्या मिलेगा। आपको बता दें कि दो बार शादी करने वाले धर्मेंद्र के कुल 6 बच्चे हैं- सनी, बॉबी, विजेता, अजीता, ईशा और अहाना, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से किसी भी बच्चे को पंजाब में धर्मेंद्र की पुश्तैनी प्रॉपर्टी नहीं मिली है।

पुश्तैनी जमीन की 5 करोड़ रुपये है कीमत :  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब में धर्मेंद्र की जो पुश्तैनी संपत्ति है, आज के समय में उसकी कीमत 5 करोड़ रुपये के आसपास है। वहीं इस संपत्ति पर धर्मेंद्र के बच्चों का ही हक होना चाहिए लेकिन एक्टर ने इस जमीन को किसी और को सौंप दिया है।

लुधियाना के डांगन गांव में पले-बढ़े थे एक्टर

आपको बता दें कि धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के नसराली गांव में हुआ था जबकि वह डांगन गांव में पले-बढ़े थे। एक्टर के पिता की वहां जमीन थी लेकिन 1950 के दशक में एक्टर बनने के लिए धर्मेंद्र के मुंबई जाने के बाद उनके कजिन और उनके बच्चों ने खेती की जमीन की देखभाल की।

चाची और भतीजों के नाम की जमीन

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र न सिर्फ अपने परिवार के प्रति जिम्मेदार रहे बल्कि गांव के चाचा-भतीजों पर भी उन्होंने बेइंतहा प्यार लुटाया था। धर्मेंद्र की उदारता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मौत से पहले ही अपनी पुश्तैनी जमीन का एक बड़ा हिस्सा अपने भतीजों के नाम कर दिया था। कुछ जमीन चाची को भी दी गई है।

पंजाब में धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी कहां है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लुधियाना के डांगन गांव में धर्मेंद्र का पुश्तैनी घर और जमीन थी। धर्मेंद्र ने लगभग 2.50 एकड़ पुश्तैनी जमीन अपने भतीजों के लिए छोड़ी थी।

19 कनाल 11 मरले जमीन भतीजों के नाम

-मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेंद्र ने मरने से पहले ही अपने भतीजों के नाम 19 कनाल 11 मरले जमीन लिख दी थी। उनका मानना था कि जमीन उस खून के पास ही रहनी चाहिए जिससे उनका रिश्ता बना हुआ है। धर्मेंद्र के भतीजे बूटा सिंह जो लुधियाना की कपड़ा मिल में काम करते हैं ने बताया है कि आज के दौर में लोग आधा किला तक नहीं देते लेकिन धर्मेंद्र ने उन्हें अपनी जड़ मानकर इतनी बड़ी जमीन दे दी।

-आपको बता दें कि धर्मेंद्र की चाची प्रीतम कौर, जो अब 95 वर्ष की हैं, आज भी गांव में ही रहती हैं और परिवार के इस स्नेह को याद करती हैं। बूटा सिंह ने ये भी बताया कि धर्मेंद्र के मुंबई शिफ्ट होने के बाद भी परिवार का रिश्ता उतना ही मजबूत बना रहा था।

गांव के स्कूल हेडमास्टर थे धर्मेंद्र के पिता

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ ने अपनी शुरुआती जिंदगी साहनेवाल गांव में बिताई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र ने लुधियाना के लालटन कलां के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की थी, जहां उनके पिता गांव के स्कूल हेडमास्टर थे। इसके बाद एक्टर ने साल 1952 में फगवाड़ा से मैट्रिक पास किया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कुचले गए हाथ को ऑस्टेरो रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी से किया रिकंस्ट्र

होशियारपुर, 5 जुलाई: आईवीवाई अस्पताल होशियारपुर के डॉक्टरों ने कार्यस्थल पर एक दुर्घटना में बुरी तरह से कुचले गए युवक के हाथ को जटिल प्रक्रिया ऑस्टेरो रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी से सफलतापूर्वक रिकंस्ट्र किया। प्लास्टिक सर्जन...
article-image
पंजाब , समाचार

56 लाख की हवाला राशि बरामद ,3 और ग्रिफ्तार, अब तक 8 ग्रिफ्तार : 31 करोड़ रुपए की वैल्यू की तकरीबन 4.5 किलो हेरोइन, चार गाडियां, एक ट्रैक्टर किया बरामद

अमृतसर :  अमृतसर रूरल पुलिस की ओर से बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक के जरिए तीन आरोपियों से करीब 56 लाख रुपए की हवाला राशि बरामद की है। तीनों आरोपियों को पहले से गिरफ्तार आरोपियों...
article-image
पंजाब

मजीठिया से बिना शर्त माफी माँग कर केजरीवाल ने पीड़ित परिवारों के साथ विश्वासघात किया :मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

पंजाब की संपदा की लूट की नीयत से आने वाले लोभी से राज्य को बचाना समय की जरूरत ढोलबाहा (होशियारपुर) 24 दिसम्बरः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज यहाँ कहा कि जिन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धर्मपुर में विभिन्न विभागों कीआपदा प्रभावित 90 प्रतिशत से अधिक योजनाएं बहाल ;

धर्मपुर (मंडी)28 सितम्बर – विधायक चंद्र शेखर ने कहा कि वर्तमान समय में विधानसभा क्षेत्र में आपदा प्रभावित 90 प्रतिशत से अधिक सड़कें, जलशक्ति विभाग की स्कीमें और बिजली की सप्लाई बहाल कर दी...
Translate »
error: Content is protected !!