धर्मेंद्र की पंजाब की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा खुलासा : सनी-बॉबी को मिला कुछ नही…किसको सौंप दी सारी जमीन?

by

धर्मेंद्र की मौत के बाद से ही उनकी संपत्ति के बंटवारे को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। गत 24 नवंबर 2025 को 89 साल के लिजेंड्री एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन के बाद से ही उनकी संपत्ति के बंटवारे को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

पंजाब में है धर्मेंद्र की पुश्तैनी प्रॉपर्टी :  इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि धर्मेंद्र की दौलत में से किसे क्या मिलेगा। आपको बता दें कि दो बार शादी करने वाले धर्मेंद्र के कुल 6 बच्चे हैं- सनी, बॉबी, विजेता, अजीता, ईशा और अहाना, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से किसी भी बच्चे को पंजाब में धर्मेंद्र की पुश्तैनी प्रॉपर्टी नहीं मिली है।

पुश्तैनी जमीन की 5 करोड़ रुपये है कीमत :  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब में धर्मेंद्र की जो पुश्तैनी संपत्ति है, आज के समय में उसकी कीमत 5 करोड़ रुपये के आसपास है। वहीं इस संपत्ति पर धर्मेंद्र के बच्चों का ही हक होना चाहिए लेकिन एक्टर ने इस जमीन को किसी और को सौंप दिया है।

लुधियाना के डांगन गांव में पले-बढ़े थे एक्टर

आपको बता दें कि धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के नसराली गांव में हुआ था जबकि वह डांगन गांव में पले-बढ़े थे। एक्टर के पिता की वहां जमीन थी लेकिन 1950 के दशक में एक्टर बनने के लिए धर्मेंद्र के मुंबई जाने के बाद उनके कजिन और उनके बच्चों ने खेती की जमीन की देखभाल की।

चाची और भतीजों के नाम की जमीन

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र न सिर्फ अपने परिवार के प्रति जिम्मेदार रहे बल्कि गांव के चाचा-भतीजों पर भी उन्होंने बेइंतहा प्यार लुटाया था। धर्मेंद्र की उदारता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मौत से पहले ही अपनी पुश्तैनी जमीन का एक बड़ा हिस्सा अपने भतीजों के नाम कर दिया था। कुछ जमीन चाची को भी दी गई है।

पंजाब में धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी कहां है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लुधियाना के डांगन गांव में धर्मेंद्र का पुश्तैनी घर और जमीन थी। धर्मेंद्र ने लगभग 2.50 एकड़ पुश्तैनी जमीन अपने भतीजों के लिए छोड़ी थी।

19 कनाल 11 मरले जमीन भतीजों के नाम

-मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेंद्र ने मरने से पहले ही अपने भतीजों के नाम 19 कनाल 11 मरले जमीन लिख दी थी। उनका मानना था कि जमीन उस खून के पास ही रहनी चाहिए जिससे उनका रिश्ता बना हुआ है। धर्मेंद्र के भतीजे बूटा सिंह जो लुधियाना की कपड़ा मिल में काम करते हैं ने बताया है कि आज के दौर में लोग आधा किला तक नहीं देते लेकिन धर्मेंद्र ने उन्हें अपनी जड़ मानकर इतनी बड़ी जमीन दे दी।

-आपको बता दें कि धर्मेंद्र की चाची प्रीतम कौर, जो अब 95 वर्ष की हैं, आज भी गांव में ही रहती हैं और परिवार के इस स्नेह को याद करती हैं। बूटा सिंह ने ये भी बताया कि धर्मेंद्र के मुंबई शिफ्ट होने के बाद भी परिवार का रिश्ता उतना ही मजबूत बना रहा था।

गांव के स्कूल हेडमास्टर थे धर्मेंद्र के पिता

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ ने अपनी शुरुआती जिंदगी साहनेवाल गांव में बिताई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र ने लुधियाना के लालटन कलां के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की थी, जहां उनके पिता गांव के स्कूल हेडमास्टर थे। इसके बाद एक्टर ने साल 1952 में फगवाड़ा से मैट्रिक पास किया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

छेहवें समेस्टर का नतीजा रहा शानदार : खालसा कॉलेज में चल रहे चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में बीए बीएड और बी.एससी बीएड के छेहवें समेस्टर का नतीजा रहा शानदार

गढ़शंकर। बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर के शिक्षा विभाग में चल रहे चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीए बीएड और बी.एससी बीएड का रिजल्ट शानदार रहा है। जिसके तहत बी.एससी बीएड के छठे सेमेस्टर...
article-image
पंजाब

मंडियाला में एलपीजी टैंकर विस्फोट : 2 मौतें, 30 झुलसे, 35 घर-दुकानें भी जलीं – एस.एस.पी संदीप कुमार मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संभाला मोर्चा… सभी घायलों का इलाज फरिश्ते स्कीम के तहत निःशुल्क: डिप्टी कमिश्नर

कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, विधायक जिम्पा, डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन, एस.एस.पी संदीप कुमार मलिक ने मौके पर पहुंच कर लिया स्थिति का जायजा अमृतसर मेडिकल कॉलेज से  पहुंची डॉक्टरों की विशेष टीम मृतकों...
article-image
पंजाब

संघर्ष के लोकतांत्रिक अधिकार के दमन के खिलाफ संगरूर में रैली के लिए गढ़शंकर से मज़दूरों, कर्मचारियों और किसानों का जत्था रवाना

सरकार पर जायज़ माँगें मानने के बजाय ज़बरदस्ती करने का आरोप गढ़शंकर, 25 जुलाई l  पंजाब के मज़दूरों, कर्मचारियों और किसानों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक विशाल रैली में आज गढ़शंकर से मज़दूरों,...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भाजपा ने हिमाचल प्रदेश बनाए 18 लाख से ज्यादा प्राइमरी मेंबर – बूथों पर भी अब होगा 12 सदस्यीय कमेटी का गठन

एएम नाथ। शिमला : भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अपनी संगठनात्मक रचना में बड़ा बदलाव किया है।  सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में मंडलों की संख्या 74 से बढ़कर 171...
Translate »
error: Content is protected !!