धर्मेंद्र की पंजाब की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा खुलासा : सनी-बॉबी को मिला कुछ नही…किसको सौंप दी सारी जमीन?

by

धर्मेंद्र की मौत के बाद से ही उनकी संपत्ति के बंटवारे को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। गत 24 नवंबर 2025 को 89 साल के लिजेंड्री एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन के बाद से ही उनकी संपत्ति के बंटवारे को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

पंजाब में है धर्मेंद्र की पुश्तैनी प्रॉपर्टी :  इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि धर्मेंद्र की दौलत में से किसे क्या मिलेगा। आपको बता दें कि दो बार शादी करने वाले धर्मेंद्र के कुल 6 बच्चे हैं- सनी, बॉबी, विजेता, अजीता, ईशा और अहाना, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से किसी भी बच्चे को पंजाब में धर्मेंद्र की पुश्तैनी प्रॉपर्टी नहीं मिली है।

पुश्तैनी जमीन की 5 करोड़ रुपये है कीमत :  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब में धर्मेंद्र की जो पुश्तैनी संपत्ति है, आज के समय में उसकी कीमत 5 करोड़ रुपये के आसपास है। वहीं इस संपत्ति पर धर्मेंद्र के बच्चों का ही हक होना चाहिए लेकिन एक्टर ने इस जमीन को किसी और को सौंप दिया है।

लुधियाना के डांगन गांव में पले-बढ़े थे एक्टर

आपको बता दें कि धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के नसराली गांव में हुआ था जबकि वह डांगन गांव में पले-बढ़े थे। एक्टर के पिता की वहां जमीन थी लेकिन 1950 के दशक में एक्टर बनने के लिए धर्मेंद्र के मुंबई जाने के बाद उनके कजिन और उनके बच्चों ने खेती की जमीन की देखभाल की।

चाची और भतीजों के नाम की जमीन

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र न सिर्फ अपने परिवार के प्रति जिम्मेदार रहे बल्कि गांव के चाचा-भतीजों पर भी उन्होंने बेइंतहा प्यार लुटाया था। धर्मेंद्र की उदारता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मौत से पहले ही अपनी पुश्तैनी जमीन का एक बड़ा हिस्सा अपने भतीजों के नाम कर दिया था। कुछ जमीन चाची को भी दी गई है।

पंजाब में धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी कहां है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लुधियाना के डांगन गांव में धर्मेंद्र का पुश्तैनी घर और जमीन थी। धर्मेंद्र ने लगभग 2.50 एकड़ पुश्तैनी जमीन अपने भतीजों के लिए छोड़ी थी।

19 कनाल 11 मरले जमीन भतीजों के नाम

-मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेंद्र ने मरने से पहले ही अपने भतीजों के नाम 19 कनाल 11 मरले जमीन लिख दी थी। उनका मानना था कि जमीन उस खून के पास ही रहनी चाहिए जिससे उनका रिश्ता बना हुआ है। धर्मेंद्र के भतीजे बूटा सिंह जो लुधियाना की कपड़ा मिल में काम करते हैं ने बताया है कि आज के दौर में लोग आधा किला तक नहीं देते लेकिन धर्मेंद्र ने उन्हें अपनी जड़ मानकर इतनी बड़ी जमीन दे दी।

-आपको बता दें कि धर्मेंद्र की चाची प्रीतम कौर, जो अब 95 वर्ष की हैं, आज भी गांव में ही रहती हैं और परिवार के इस स्नेह को याद करती हैं। बूटा सिंह ने ये भी बताया कि धर्मेंद्र के मुंबई शिफ्ट होने के बाद भी परिवार का रिश्ता उतना ही मजबूत बना रहा था।

गांव के स्कूल हेडमास्टर थे धर्मेंद्र के पिता

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ ने अपनी शुरुआती जिंदगी साहनेवाल गांव में बिताई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र ने लुधियाना के लालटन कलां के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की थी, जहां उनके पिता गांव के स्कूल हेडमास्टर थे। इसके बाद एक्टर ने साल 1952 में फगवाड़ा से मैट्रिक पास किया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब पुलिस अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

चंडीगढ़/दलजीत अजनोहा : पंजाब पुलिस के लिए गौरव का क्षण है जब इसके दो अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है। श्री एम.एफ. फारूकी, आईपीएस, एडीजीपी पंजाब को उनकी उत्कृष्ट नेतृत्व...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सैकस रैकट का भंडाफोड़ : 6 महिलाओं सहित 11 लोगो को गढ़शंकर पुलिस ने किया ग्रिफतार – सैकस रैकट को गढ़शंकर का एक व्यकित अपने घर में नवांशहर के मुबारिकपुर की महिला के साथ मिलकर चलाता था

गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस ने कल रात गढ़शंकर के पैसरियां मुहल्ले में रेड कर एक मकान में लंबे समय से चल रहे सैकस रैकट का भंडाफोड़ करते हुए छे महिलाओं सहित 11 लोगो को ग्रिफतार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

16.91 लाख हुए हिमाचल में भाजपा के प्राथमिक सदस्य : सक्रिय सदस्यता 26 हज़ार पार

 एएम नाथ। चंडीगढ़ / शिमला : हिमाचल प्रदेश में भाजपा की संगठनात्मक स्थिति और सदस्यता का आंकड़ा बढ़ रहा है। राज्य में भाजपा के 16 लाख से अधिक प्राथमिक 26 हजार सक्रिय सदस्य हैं।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सीएम सुक्खू को 30 हजार रुपये आया बिजली का बिल : बोर्ड को 1,550 रुपये का फायदा – सीएम द्वारा सब्सिडी छोड़ने के बाद आया यह बिल

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को बिजली बिल पर मिलने वाली सब्सिडी बंद हो गई है। बीते महीने सुक्खू ने स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने का फैसला लिया था।...
Translate »
error: Content is protected !!