गढ़शंकर : 25 अक्टूबर – मंडियों से धान के लिफ़्टिंग और बारदाना की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने गढ़शंकर-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर धरना लगाकर एक घंटा ट्रैफिक जाम किया। कुल हिंद किसान सभा के प्रदेशिक नेता दर्शन सिंह मट्टू और चौधरी अछर सिंह के नेतृत्व में विभिन्न किसान नेताओं ने केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान विभिन्न नेताओं ने कहा कि मंडियों में धान की लिफ्टिंग ना होने और वारदाने की कमी से किसान, आढ़ती और मजदूर परेशान हो रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि केंद्र और राज्य सरकारें इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। उन्हीनों ने कहा कि अगर सरकार ने धान की लिफ्टिग और बारदाना का प्रबंधन जल्द न किया तो सभी किसान संगठन जोरदार संघर्ष शुरू करेंगे। इस मौके पर पहुंचे एसडीएम गढ़शंकर हरबंस सिंह दुआरा किसान नेताओं को आश्वासन दिए जाने पर धरना समाप्त हुआ। इस अवसर पर इस मौके पर कुल हिंद किसान सभा के प्रांतीय नेता दर्शन सिंह मट्टू, चौधरी अछर सिंह, जनवादी स्त्री सभा की नेत्री बीबी सुभाष मट्टू, किरती किसान सभा के नेता कुलविंदर सिंह चहल, हरमेश ढेसी और कुलभूषण कुमार, शेर जंग बहादुर सिंह, मास्टर बलवंत रॉय, शाम लाल (अध्यक्ष आढ़ती यूनियन गढ़शंकर), बलवीर सिंह, गुरविंदर सिंह, कश्मीर सिंह व सोहन सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो : प्रदर्शन करते हुए किसान संगठनों के नेता और किसान।