गढ़शंकर :16 सितम्बर: गत दिनीं गढ़शंकर के गांव अचलपुर निवासी तथा गांव कानेवाल में बीजों की दुकान करते अनिल कुमार बल्ली पुत्र सतपाल ने नैनवां के एक व्यक्ति और महिला के खिलाफ खुदकुशी नोट लिख कर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर और मृतक के पुत्र सोनू के बयानों पर गांव नैनवां सोहन सिंह तथा उसकी पुत्र वधु सुखविन्द्र कौर उर्फ अन्नू के खिलाफ धारा 306 एवं 506 तहत मामला दर्ज कर लिया। सोनू में पुलिस को दिए ब्यानों के मुताबिक के सोहन सिंह ने हमारी दुकान नयू ममता सीड स्टोर से पैठे का वीज खरीदा था और बाद में सोहन सिंह ने कृषि अधिकारी को शिकायत दी के पैठे के वीज से पौदे पैदा ना होने की बात की शिकायत दी हुई थी। इसके बावजूद सोहन सिंह व उसकी पुत्रवधु सुखविंदर कौर मेरे पिता को फोन कर धमकियां देते थे।जिससे मेरे पिता परेशान थे। 14 सितंबर को । मेरी बहन घर दोपहर का खाना खाने गई थी तो पीछे से दुकान पर अकेले थे और परेशानी के कारण जहरीली वस्तु खा ली और हम उससे सिवल अस्पताल गढ़शंकर लेकर गए तो वहां से होप अस्पताल रेफेर कर दिया और वहां पर इलाज दौरान मेरे पिता अनिल कुमार की मौत हो गईं। जिसके बाद पोस्टपार्टम के बाद मृतक अनिल कुमार का शव परिवारिक सदस्यो को सौप दिया। जिसके बाद आज उनका उनके पैतृक गांव में संस्कार कर दिया।
134 अनिल कुमार की फ़ाइल फ़ोटो और संस्कार की फ़ोटो