ध्याणा ताइं कोई भाजपा-कांग्रेस नी, सारे मेरे मायके आले : कमलेश ठाकुर

by
देहरा में होगा मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक का कार्यालय,   कांग्रेस उम्मीदवार ने नौ नुक्कड़ सभाएं कर मांगा लोगों से समर्थन
एएम नाथ। देहरा :   कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने प्रचार को और धार देते हुए बुधवार को विधानसभा क्षेत्र में नौ नुक्कड़ सभाएं की। ढलियारा, बीहण और घियोरी में कमलेश ठाकुर ने कहा कि ध्याणा ताइं देहरे च कोई भाजपा-कांग्रेस नी है, सारे मेरे मायके आले हन। भाजपा वाले लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि चुनाव बाद मैडम नहीं मिलेगी। मैं विरोधियों को कहना चाहती हूं कि अफवाहें न फैलाएं देहरा में मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक का कार्यालय खुलेगा।
जिसमें मुख्यमंत्री व विधायक का सरकारी व निजी स्टाफ बैठेगा। चुनाव बाद मैं घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करूंगी। जिस क्षेत्र में भी अभी चुनाव प्रचार किया है लोगों ने अपनी समस्याएं बताई हैं। लोगों ने पूर्व विधायक होशियार सिंह के कारण देहरा में उपेक्षा का दंश झेला है। 15 महीने में ही पूर्व विधायक ने लोगों को धोखा दे दिया।
उन्होंने कहा कि लोगों के विकास कार्य नहीं हुए, आप मुझे जिताकर विधानसभा भेजिए छह महीने में देहरा की सूरत बदल दी जाएगी।
मैंने क्षेत्र की कुछ सड़कों की स्थिति भी देखी, जिनकी हालत ऐसी है कि भारी बारिश होने पर कई घरों को खतरा हो सकता है। मैंने भगवान से यही विनती की है कि पिछले साल की तरह इस बार प्राकृतिक आपदा न आए। पूर्व विधायक ने विकास में बहुत ही लापरवाही बरती है।
 ऐसे विकास के बारे में क्या कहना। मेरा देहरा की जनता से वादा है कि क्षेत्र में सुनियोजित विकास होगा। लोगों से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।
 कमलेश ने कहा कि देहरा की ध्याण के नाते मैं सभी मायके वालों को दस जुलाई का निमंत्रण देने आई हूं। सभी ने अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने हैं, जो लोग घर से बाहर हैं उन्हें भी वोट डालने के लिए बुलाना है। मुझे वोट के रूप में शगुन डालना ताकि ससुराल में बहु का पूरा मान रहे और मायके वालों का मान सम्मान बढ़े। ध्याण को मायके की बहुत पीड़ा होती है इसलिए विकास के मामले में कोई कमी नहीं रहेगी। नादौन के समान विकास देहरा और कांगड़ा जिला में कराने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
 कमलेश ने कहा कि देहरा के लोगों के साथ पूर्व विधायक ने जो विश्वासघात किया है, उसे याद रखें। 14 महीने पहले हुए एपिसोड के बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी, जनता जानती है कि आजाद विधायक इस्तीफा देकर दोबारा क्यों चुनाव लड़ रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि देहरा की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी।
 कमलेश ने कहा कि देहरा की ध्याण के नाते मैं सभी मायके वालों को दस जुलाई का निमंत्रण देने आई हूं। सभी ने अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने हैं, जो लोग घर से बाहर हैं उन्हें भी वोट डालने के लिए बुलाना है। मुझे वोट के रूप में शगुन डालना ताकि ससुराल में बहु का पूरा मान रहे और मायके वालों का मान सम्मान बढ़े। ध्याण को मायके की बहुत पीड़ा होती है इसलिए विकास के मामले में कोई कमी नहीं रहेगी। नादौन के समान विकास देहरा और कांगड़ा जिला में कराने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
 कमलेश ने कहा कि देहरा के लोगों के साथ पूर्व विधायक ने जो विश्वासघात किया है, उसे याद रखें। 14 महीने पहले हुए एपिसोड के बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी, जनता जानती है कि आजाद विधायक इस्तीफा देकर दोबारा क्यों चुनाव लड़ रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि देहरा की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

लक्कड़ बाजार स्कूल में नशीली दवाइयों के दुरुपयोग बारे किया जागरूक : दोस्तों की बुरी संगत को त्यागने व अपने जीवन में किसी भी प्रकार के उतार-चढ़ाव में मानसिक परेशानी होने पर अपने अभिभावकों के साथ व अध्यापकों के साथ जानकारी सांझा करने का सुझाव

शिमला, 28 जून – बाल संरक्षण अधिकारी रमा कंवर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत जिला व बाल संरक्षण इकाई शिमला द्वारा नशीली दवाइयों के...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

100 से 119 वर्ष के 245 मतदाता मंडी संसदीय क्षेत्र में पंजीकृत

मंडी :   मंडी संसदीय क्षेत्र में 245 शतायु मतदाता हैं। पहली जून को होने वाले मतदान में कितने शतायु अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस पर सबकी नजर रहेगी। कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हर दिन परीक्षा परिणाम जारी करने के बयान आते हैं परिणाम नहीं, आउटसोर्स कर्मियों लंबित के वेतन का जल्दी भुगतान करे सरकार : जयराम ठाकुर

सिर्फ़ बयानबाज़ी ही नहीं जनहित के काम भी करे सरकार एएम नाथ। शिमला शिमला से जारी वक्तव्य में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार बयानबाजी से ही काम चलाना चाहती है। हर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अर्की में ज़िला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित, ज़िला के 08 शिक्षा खण्डों की 07 टीमों ने भाग लिया : जीवन में संघर्ष से घबराएं नहीं युवा- संजय अवस्थी

सोलन : मुख्य संसदीय सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने युवाओं से आग्रह किया कि जीवन में कभी भी संघर्ष से घबराएं नहीं। संजय...
Translate »
error: Content is protected !!