नंगल रोजगार मेले में 18 कंपनियां पहुंची,2128 युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन,1781 का हुआ चयन

by

स्वय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मच्छी पालन,डेयरी फारमिंग,खेतीबाड़ी जैसे कामों की जानकारी के लिए लगाए काउंटर
स्वय रोजगार के लिए आसान लोन देने के लिए बैंको ने भी लगाए काउंटर
नंगल
:नंगल के शिवालिक कालेज में दूसरा रोजगार मेला मंगलवार को लगाया गया। जिसमें 18 कंपनियां पहुंची। इन 18 कंपनियों ने रोजगार लेने वाले 2128 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराई और जिसमें 1781 युवाओं का चयन किया गया। इस रोजगार मेला का आगाज ए.डी.सी दिनेश वशिष्ट,स्पीकर राणा के.पी के पुुत्र एडवोकेट विश्वपाल राणा,एसडीएम केशव गोयल,जिला पंचायत अफसर बलजिंदर सिंह गरेवाल,तहिसीलदार राम किशन,बीडीपीओ चंद सिंह आदि ने ज्योति प्रज्जवलित करके किया। मेले में अजाइल प्राइवेट लिमिटड,एकसिस बैंक,भारती एयरटैल,कैपीटल ट्रस्ट,हरबल हैलथ प्राइवेट लिमि,आई.सी.आई.सी.आई फाउडेशन,एल.आई.सी लाइफ इंशोरेंस,आर.एस मैनपावर प्रोवाइडर,स्टार हैलथ अलाइड,वीटैक नियूटीशन प्राईवेट लिमि,माइक्रोटरनर,प्रीतिका आटो इंडस्टरी लिमि,करोसलैंड एजूकेशन व करीयर,बजाज आटो,पुखराज हैलथ केयर,सवराज फाउडेशन लिमि,आईसीआईसीआई बैंक,बाबा श्री चंद जी इंटप्राइजरस आदि शामिल थे। इन कंपनियों के मुख्य लोगों ने युवाओं से इंटरव्यू लेकर उनका चयन किया। इस बार रोजगार मेले की खासीयत रही के एक तो स्वय रोजगार व्यवसाएओं की जानकारी के लिए और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काउंटर लगाए गए। दूसरा उच्च योगयता वाले युवाओं व सरकारी नौकरियों के टैस्टों की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए विशेष रजिस्ट्रेशन काउंटर लगाए गए।

स्वय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगाए काउंटर पर युवाओं ने दिखाया उत्साह
कोरोना महामारी में खेती,पशु पालन जैसे सरकारों द्वारा शुरू कराए स्वे रोजगार करने वाले आर्थिक तंगी से बचे;एडवोकेट विश्वपाल

नंगल में पहली बार स्वय रोजगार को बढावा देने के लिए स्वय रोजगार से जुड़े व्यवसाओं के काउंटर लगाए गए। जिन्ह लेकर युवाओं में काफी उत्साह दिखा। इस दौरान एडवोकेट विश्वपाल राणा ,एसडीएम केशव गोयल,जिला रोजगार अफसर अरुण कुमार आदि ने कहा के मौजूदा समय में सभी को सरकारी नौकरी मिले यह मुश्किल है। आज के समय में और कोरोना महांमारी के दौर में यह साबित हुआ है के स्वय रोजगार सबसे बेहतर रोजगार है। कोरोना महांमारी डेयरी,कृषि जैसे व्यवसाए लोगों के लिए काफी फायदे मंद साबित हुएं है। आज के रोजगार मेलों में जैसे युवाओं ने स्वय रोजगार काउंटरों से जानकारी ली है। उससे साफ है के युवा भी स्वय रोजगार के धंदों को प्राथमिकता दे रहें है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियों मिलती है। जिन्हमें कई लोगों ने अच्छे वेतन वाली नौकरियां छोड़,बाहरले देशों से नौकरियां छोड़ यहां आकर स्वय रोजगार धंदो को अपनाया और वह पहले से कई गुणा अधिक पैसे कमा रहें है। एडवोकेट विश्वपाल ने कहा के नौकरी में एक सीमा तक आप को वेतन मिलता है,उसी में अपना जीवन जीना पढ़ता है। पर स्वय रोजगार में आप जितने चाहों उतने पैसे कमा सकते हो। स्वय रोजगार के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने बहुत से सकीमें चलाई हुई है। जिन्हें पचास फीसदी तक सबसिडी मिलती है। इस दौरान स्वय रोजगार के लिए आसान किश्तों पर आसान तरीके से लोन दिलाने के काउंटर भी लगाए हुए थे। जिन्हमें पंजाब एंड सिंद बैंक,यूको बैंक,आईसीआईसीआई बैंक ने अपने काउंटर लगाए हुए थे।

डब्ल एम.ए.बी.एड ममता को नही मिली मनपसंद नौकरी
सरकार तो काम कर रही है,पर बेरुजगारी बहुत है,आप देख रहे हैं,कितनी भीड़ है:ममता
इस दौरान इंटरव्यू के लिए आई ममता ने बताया के वह डब्ल एम.ए व बी.एड है। पर उसे उसकी मनपसंद की नौकरी नही मिल रही है। उसे मार्किटिंग जैसी नौकरी मिल रही है। जबकि उसकी योगयता अनुसार यह नौकरी उसके लिए ठीक नही है। वह और भी रोजगार मेलों पर गई,पर उसे वहां भी नौकरी नही मिली।सरकार तो काम कर रही है,पर बेरुजगारी बहुत है,आप देख रहे हैं,कितनी भीड़ है।

जिला रोजगार अफसर अरुण कुमार ने बताया के इतनी ज्यादा योगयता वाले युवा कई टैस्टों की तैयारी करतें रहते है। वह सरकारी नौकरियों टैस्टों व बड़े सरकारी टैस्ट की तैयारी भी कर रहें होते हैं। जब उन्हें कही और बेहतर नौकरी मिलती है। तो वह वहा चले जातें है। यह रोजगार मेला 10वी,12वी,आईटीआई व ग्रेजूएशन तक की योगयता तक जरूरत वाली कंपनिया बुलाई गई है। बाकी जो उच्च शिक्षा वाले बच्चें है,उन्हें सरकारी नौकरियों के टैस्टों के आनलाइन कोचिंग दी जाएगी। जिसका काउंटर लगाया गया है। उच्च शिक्षा वाले बच्चें जो सरकारी नौकरी के टैस्ट की तैयारी करना चाहतें है,वह उसकी रजिस्ट्रेशन करा सकते है।उन्हें निशुलक टैस्ट की तैयारी कराई जाएगी।

रोजगार मेले की फ़ोटो
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गढ़शंकर शहर में दस्त व उल्टियों को प्रकोप लगातार बढ़ रहा, वाईस वर्षीय युवक की मौत तो दर्जनो दस्त उलिटयों से पीडि़त

गढ़शंकर: गढ़शंकर शहर में भारी संख्यां में दस्तों व उल्टियों से लोग पीडि़त है और एक 22 वर्षीय युवक की मौत भी गत दिनों हो चुकी है। लेकिन नगर कौंसिल, सेहत विभाग व प्रशासन...
article-image
पंजाब

जोगिंदर सिंह को नम्बरदार बनने पर गांव वासियो के किया स्वागत

गढ़शंकर । जिला कुलेक्टर होशियारपुर दुआरा दिए फैसले के मुताबिक चन्नन सिंह के पुत्र जोगिंदर सिंह को गांव डानसीवाल का नंबरदार नियुक्त किया गया। नव नियुक्त नंबरदार जोगिंदर सिंह को सनन्द दे दी गई।...
article-image
पंजाब

मुख्य मंत्री के आदेशों पर जिले के हर गांव में सात रुरल कोरोना वालंटियरों का बनाया जाएगा समूह: सुंदर शाम अरोड़ा

उद्योग मंत्री ने कहा कोरोना के खिलाफ जंग में अहम योगदान डालेंगे यह वालंटियर वालंटियरों को खेल व युवक सेवाएं विभाग की ओर से दी जाएगी स्पोर्टस किट होशियारपुर : उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री जिंपा ने चिंतपूर्णी रोड का दौरा कर माता चिंतपूर्णी मेले संबंधी व्यवस्थाओं का लिया जायजा

लंगर कमेटियों को साफ सफाई व ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने में सहयोग देने का किया अनुरोध श्रद्धालुओं की ओर से दर्शनों के लिए भार ढोने वाले वाहनों का प्रयोग न करने की अपील की...
Translate »
error: Content is protected !!