*नगरोटा में कामकाजी महिलाओं को 834 लाख से बनेगा हाॅस्टल: आरएस बाली*

by
*केंद्रीय छात्र परिषद समारोह के सबरस में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत*
एएम नाथ।  नगरोटा, 3 मार्च। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा में कामकाजी महिलाओं के लिए 8 करोड़ 34 लाख रुपए की राशि से छात्रावास के निर्माण किया जाएगा इस के लिए अधिकारियों को आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां में केंद्रीय छात्र परिषद समारोह सबरस में बतौर मुख्यातिथि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि वर्तमान हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश को पूरे देश में अग्रणी बनाएगी, जिसका उदाहरण मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के वर्तमान में शिक्षा के लिए किए गए निर्णयों से मिलता है। जिसमें डे बोर्डिंग स्कूलों को शुरू करके गुणात्मक शिक्षा प्रदेश के बच्चों को देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा हमारी सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए बनी है और हमारी सरकार द्वारा लिए गए सभी निर्णय प्रदेश की जनता के हित के लिए होंगे। उन्होंने कहा कि रोजगारपरक शिक्षा के लिए वर्तमान सरकार कार्य कर रही है तथा सभी महाविद्यालयों में गुणवत्ता शिक्षा के लिए सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र को शिक्षा के हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। आर.एस बाली ने अपने संबोधन में महाविद्यालय प्रशासन और बच्चों की इस सुंदर आयोजन के लिए प्रशंसा की और कहा आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री छात्र राजनीति से निकलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि वे स्वयं भी छात्र राजनीति से निकलकर आज यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा में स्वयं इस कॉलेज का छात्र रहा हूँ। अपनी विद्यार्थी समय की कई यादें छात्रों के साथ उन्होंने सांझा की। उन्होंने छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और कहा ऐसी गतिविधियों के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। इससे पहले प्रिंसिपल सुरेंद्र सोनी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने विभिन्न प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। कॉलेज के अतिरिक्त भवन की छत निर्माण कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष एचआरटीसी अजय वर्मा, एसडीएम मुनीश शर्मा, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक बंसल, प्रताप रियाड़, अरुण कटोच , रोशन लाल खन्ना, सुनील कुमार, कुलदीप चंद, कुलदीप कुमार, अंजना कुमारी, डिंपी कटोच, अशोक शर्मा, प्रवक्ता और छात्र मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली सीट नामाकंन कर दिया दाखिल : अमेठी सीट से गांधी परिवार के खास केएल शर्मा को दिया गया टिकट

रायबरेली :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली सीट नामाकंन दाखिल कर दिया। इसके साथ ही लंबे समय से रायबरेली और अमेठी को लेकर चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया। जहां...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

घिर गई सुक्खू सरकार : सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल , कोई मदद नहीं मिली- इंजेक्शन के लिए पैसे जुटाती रही बेटी : कैंसर का इंजेक्शन नहीं पेशेंट पिता की मौत

एएम नाथ। शिमला : इंजेक्शन के लिए पैसे जुटाती रही बेटी, कैंसर पेशेंट पिता की सांसें उखड़ गईं! घिर गई कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश की एक बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

जरूरतमंदों तक पहुंचेंगे रेडक्रॉस सोसाइटी के सेवा प्रकल्प : उपमंडल स्तर पर भी रेडक्रॉस की शाखाएं की जा रही गठित -डीसी डॉ. निपुण जिंदल

धर्मशाला में रेडक्रॉस सोसाइटी के नवीनीकृत भवन का किया शुभारंभ धर्मशाला, 1 सितम्बर। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला कांगड़ा में जनसेवा और लोकहित के अनेक कार्यों को अंजाम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

*इंदौरा में राहत कार्यों में डटा है प्रशासन और एनडीआरएफ : बाढ़ प्रभावित पंचायतों में शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद*

एएम नाथ।  इंदौरा, 28 अगस्त। पौंग बांध से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण इंदौरा उपमंडल के निचले क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हैं। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर डटी हुई हैं...
Translate »
error: Content is protected !!