नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अंतर्गत बजौरा से मनाली के मध्य में गैरकानूनी निर्माण कार्य पर नजर रखें – DC तोरूल एस रवीश

by
एएम नाथ। कुल्लू 26 जुलाई।   जिला स्तरीय समन्वय समिति (नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग) की बैठक वीरवार को उपायुक्त तोरूल एस रवीश की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।  उन्होंने नगर एवं ग्राम नियोजन नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अंतर्गत बजौरा से मनाली के मध्य में जितना भी क्षेत्र पड़ता है उसमें गैरकानूनी निर्माण कार्य पर नजर रखें ताकि समय रहते ही अनियोजित तथा अवैध निर्माण कार्य को रोका जा सके।
             उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नदी तट के साथ हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों को इसमें सख्ती बरतने के निर्देश दिए ताकि आपदा के समय ऐसे स्थान पर होने वाली जान -माल की क्षति होने से पूर्व में ऐसे निर्माण कार्य को रोक कर बचा जा सकता है।
उपायुक्त ने सभी उपमंडल अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर अवैध निर्माण कार्य चल रहा है ऐसी साइट्स की जॉइंट इंस्पेक्शन करके आगामी आवश्यक कदम उठाए ।
उपायुक्त ने पंचायत क्षेत्र में लगते उन सभी पंचायत के लोगों को जो टीसीपी के अंतर्गत आती हैं , उनके लिए जन जागरूकता के लिए पीओ डीआरडीए तथा बीडीओ के माध्यम से लोगों को नियमों के बारे में जानकारी देने के बारे में भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने फोरलेन के आसपास भी नियमों की अवहेलना करके निर्माण करने वालों पर नजर रखने तथा रोकने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग तथा विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को ऐसे अवैध भवनों के बिजली पानी का कनेक्शन काटने के लिए कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने के सेक्शन 16 के अंतर्गत गैर कानूनी प्लोटिंग तथा प्लॉट के ऐसे क्रय विक्रय पर नियंत्रण रखने की बात की गई जिसमें भविष्य में कॉलोनी बनने की संभावनाएं दिखाई देती हों । उपायुक्त ने सभी एसडीएम को ऐसे स्थान पर जाकर दौरा करके नियमों की अहवेलना करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी राजस्व अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे अपने विभाग के संबंधित पटवारियों को भी बैठक करके इन नियमों को लागू करने के बारे में तैयार करें। उपायुक्त ने इस संबंध में सभी एसडीएम को मासिक बैठक करने के भी निर्देश दिए।
विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि विभाग द्वारा नियमों की अवहेलना करने वाले ऐसे 2000 से अधिक की संख्या में लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं तथा उन्हें आवश्यक दस्तावेजों को प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला योजनाकार के रसिक शर्मा ने किया बैठक में एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डेमोनस्ट्रेशन वैन के माध्यम से ऊना विस के लोगों को किया जा रहा जागरूक – एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान

ऊना, 16 दिसम्बर – आगामी लोक सभा चुनाव – 2024 के दृष्टिगत एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के इस्तेमाल करने को लेकर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कोविड के विरुद्ध प्रदेश सरकार के प्रयासों को अनुराग ठाकुर का मिल रहा भरपूर सहयोग

ऊना – हिमाचल प्रदेश सरकार अपने स्तर पर कोरोना की रोकथाम व कोरोना संक्रमितों की देखभाल के लिए बेहतर प्रबंध कर रही है। प्रदेश सरकार की इस मुहिम को केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

शिक्षको का हस्ताक्षर अभियान : महिला पहलवानों के पक्ष में 11 व 12 मई को जिला होशियारपुर के स्कूलों में भी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया : सुखदेव डानसीवाल

गढ़शंकर । महिला पहलवानों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जांच के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भारत रत्न डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया अनावरण

एएम नाथ। हमीरपुर  : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव राम जी अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में, जिला हमीरपुर के उपायुक्त कार्यालय परिसर में डॉ. अंबेडकर की...
Translate »
error: Content is protected !!