माहिलपुर 18 मार्च : माहिलपुर पुलिस ने 22 फरवरी को श्री गुरू रविदास महाराज जयंती समारोह में नगर कीर्तन में शामिल युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में 6 लोगों के विरुद्ध1 117(2),115(2),126(2),351(2)191(3),190 बी एन एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दर्ज मुकदमें अनुसार संजीव सिंह पुत्र बनारसी दास निवासी बीहड़डा ने पुलिस को बताया कि 22 फरवरी शाम को जब वह नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारा श्री रविदास महाराज पाखोवाल से चाय पीकर चलने लगा तो अशोक और बॉबी पुत्र तोता निवासी पाखोवाल व उसके साथियों ने उसपर हमला बोल दिया और घायल कर दिया। संजीव सिंह के बयान पर पुलिस ने फौजी, विक्की पुत्र सुच्चा, अशोका, बोबी पुत्र तोता, तोता, हैरी पुत्र चन्नी निवासी पाखोवाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।