गढ़शंकर: नगर कौंसिल गढ़शंकर के लिए होने वाले 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन वापिस लेने के बाद 64 प्रत्याशी मैदान में रह गए है तो तेरह ने आज अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए। सबसे ज्यादा प्रत्याशी बार्ड नंबद दो में नौ प्रत्याशी डट गए है तो बार्ड नंबर एक में काग्रेस व निर्दलीय के वीच सीधा मुकावला होगा। यहां से सिर्फ दो ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
बार्ड नंबर एक से निर्दलीय बिमला देवी तो काग्रेसी की सुनीता राणा, बार्ड नंबर दो से शिरोमणी आकली दल की योगेश वालिया तो निर्दलीय त्रिभंक दत्त ऐरी, योगेश कुमार, हरकृष्ण सिंह, भुपिंद्र सिंह, अमनदीप, राजन व कमल नैन, बार्ड नंबर तीन से जीनत निर्दलीय जीनत कुमारी, नीरू शर्मा, इंद्रजीत कौर तो भाजपा की सत्या देवी चुनावी मैदान में है। इसी तरह बार्ड नंबर चार से निर्दलीय अमित कुमार, कीमती लाल, सुमित सोनी, मनदीप कुमार, अमरजीत सिंह तनेजा, भाजपा के ललित राणा, शिरोमणी अकाली दल के इंद्रपाल सिंह व काग्रेस की सोनिया सैनी, बार्ड नंबर पांच से निर्दलीय अच्छर राम, हरदीप सिंह, दीपक कुमार, चरनजीत सिंह चन्नी, काग्रेस के विनोद सैनी तो अकाली दल के पवन सिंह, बार्ड नंबर छे से निर्दलीय सोम नाथ बंगड़ व हरप्रीत सिंह तो काग्रेस के परमजीत सिंह, बार्ड नंबर सात से निर्दलीय सुरिंद्र पाल, कुलवीर सिंह, जगदीश सिंह, विजय कुमार, रणजीत सिंह, नानक चंद, अकाली दल के सुरिंद्र पाल और काग्रेस के कृपाल सिंह, बार्ड नंबर आठ से निर्दलीय भावना कृपाल, तृप्ति हाडां तो अकाली दल की और से रणजीत कौर, बार्ड नंबर नौ से निर्दलीय सुरिंद्र कौर व शीला राणी, अकाली दल की तेज कौर तो काग्रेस की और से शीला देवी मैदान में रह गई।
इसके ईलावा बार्ड नंबर दस से निर्दलीय कुलविंदर कुमार, नरिंद्र सिंह, करनैल सिंह, कमल किशोर, दीक्षित अग्रिहोत्री व कुलवंत कुमार तो काग्रेस की और से हरजीत कुमार, बार्ड नंबर गयारह से काग्रेस की और से संजीव राणी, बसपा की भावना तो निर्दलीय जसविंदर कौर, बार्ड नंबर बारह से निर्दलीय सोम नाथ बंगड़, अकाली दल के क्रिशन सिंह, काग्रेस के बख्शीश सिंह, बार्ड नंबर तेरह से अकाली दल की और से मनजीत कौर, परमिदंर कौर व रेनू निर्दलीय तो अकाली दल की और से परमिंदर कौर चुनावी मैदान में है।
नगर कौंसिल गढ़शंकर के लिए अव 64 प्रत्याशी मैदान में, तेरह ने नाम लिए वापिस
Feb 05, 2021