गढ़शंकर (सन्नी लंब): नगर कौंसिल गढ़शंकर के चुनावों को लेकर काग्रेस दुारा पार्टी की तैयारियों के संबंध में व टिकटों के चाहवानों से आवेदन लेने के लिए पंजाब काग्रेस दुारा नियुक्त किए अब्र्जबर विधायक वावा हैनरी गढ़शंकर पुहंचे। इस दौरान पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी भी मौजूद थे। इस दौरान गढ़शंकर नगर कौंसिल के तरेह बार्डो के लिए तेरह दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन किया और सभी टिकट के लिए आवेदन करने वालों से विचार विर्मष किया। विधायक वावा हैनरी ने कहा कि टिकटें जीतने वालों को दी जाएगी और इस बार नगर कौंसिल गढ़शंकर का प्रधान काग्रेस का होगा। क्योंकि गढ़शंकर सहित पूरे शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दुारा करोड़ों की ग्रांट जारी गई है। जिससे गढ़शंकर शहर में विकास कार्य निरंतर चल रहे है और गढ़शंकर की जनता विकास के नाम पर वोट कर काग्रेस को जीत दिलाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दुारा तीनों बनाए कृषि कानून किसान विरोधी है। जिस कारण आज लाखों किसान सडक़ां पर इतनी ठंड में सडक़ों पर बैठे है। लेकिन मोदी सरकार तारीख पर तारीख देकर मीटिंगें कर किसानों के साथ वेइंसाफी कर रही है। मोदी सरकार को तुरंत तीनों काले कृषि कानून वापिस लेने चाहिए। काग्रेस पार्टी किसानों के साथ है। इस समय ठेकेदार कुलभूशन शौरी, नंबरदार परमजीत सिंह, त्रिभंक दत्त ऐरी, हरजीत सिंह सोहनपाल, सन्नी लंब आदि मौजूद थे।
काग्रेस के टिकट के लिए आज आवेदन करने वाले : बार्ड नंबर एक से सुनीता रानी, बार्ड नंबर दो से त्रिभंक दत्त ऐरी, बार्ड नंबर तीन से नीरू, बार्ड नंबर चार से सुमित सोनी, बार्ड नंबर पांच से दीपक कुमार, बार्ड नंबर छे से परमजीत सिंह, बार्ड नंबर सात से नानक चंद, बार्ड नंबर नौ से शीला देवी, बार्ड नंबर दस से हरजीत सिंह,बार्ड नंबर गयारह से संजीव रानी, बार्ड नंबर बारह से बख्शीश सिंह, बार्ड नंबर तेरह से परवीन।