गढ़शंकर: नगर कौंसिल गढ़शंकर में हर वर्ष की तरह नव वर्ष के अवसर पर सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। जिसमें समस्त भारत वासियों को सुख शांति प्रदान करने व उन्नति के रास्ते प्रदान करने के लिए अरदास की गई। सुखमनी साहिब के पाठ के भोग के बाद गुरू का अटूट लंगर लगाया गया। इस समय एसडीएम हरबंस सिंह, नगर कौंसिल के ईओ अवतार चंद सेखड़ी, बीडीपीओ महिकमीत सिंह गिल, ब्राहमण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूशन शौरी, पूर्व नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष त्रिभंक दत्त ऐरी, पूर्व पार्षद विजय हाडां, सन्नी लंब, पूर्व पार्षद राम प्रसाद मोनू आदि मौजूद थे।