होशियारपुर, 15 मार्च : कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने वार्ड नंबर 49 व 50 में सडक़ निर्माण कार्य की शुरुआत करते हुए कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शहरों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि नगर निगम होशियारपुर में मात्र दो वर्ष अभी तक 22 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं और 8 करोड़ रुपए की विकास कार्य करवाए जाने हैं। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, पंजाब बी.सी लैंड डेवलेपमेंट एवं वित्तिय निगम के चेयरमैन संदीप सैनी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन व डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नगर निगम की ओर से यह सडक़ निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सडक़ निर्माण कार्य पूरा करवाया जाए और सडक़ निर्माण के दौरान गुणवत्ता पक्ष से किसी तरह की कोई कमी न छोड़ी जाए। इस दौरान बलदीप कौर, हरबंस सिंह, हरजिंदर सिंह विरदी, सतवंत सिंह, हरमिंदर गोपी, जोगिंदर राजा, कुलवंत कौर, विक्की, भूपिंदर सिंह, सतवंत सिंह सियाण, राम दास, गुरविंदर सिंह लाली, शशि पाल के अलावा अन्य मोहल्ला निवासी भी मौजूद थे