नगर निगम होशियारपुर में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

by

मेयर सुरिंदर कुमार ने लहराया राष्ट्रीय ध्वज

होशियारपुर, 15 अगस्त: नगर निगम होशियारपुर में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान मेयर नगर निगम मेयर सुरिंदर कुमार की ओर से राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया व विद्या मंदिर स्कूल होशियारपुर के बच्चों की ओर से राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर कमिश्नर नगर निगम डा. अमनदीप कौर, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, चेयरमैन वित्त व ठेका कमेटी बलविंदर कुमार, नगर निगम के अलग-अलग अधिकारियों, कर्मचारियों व यूनियनों के प्रधानों व पदाधिकारियों के अलावा अलग-अलग वार्डों के पार्षदों की ओर से भी भाग लिया गया।

मेयर सुरिंदर कुमार ने शहर वासियों के नाम संदेश देते हुए शहर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व शहीदों के कुर्बानियों को याद करते हुए नमन किया, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। उन्होंने संविधान कमेटी जिसके निर्माता बाबा साहिब डा. बी.आर. अंबेदकर जी को भी याद किया, जिनकी ओर से दिन-रात मेहनत कर आजाद भारत को एक लिखित संविधान दिया गया। उन्होंने इस दौरान शहर वासियों को विशेष तौर पर अपील की कि शहर को साफ सुथरा व स्वच्छ रखने के लिए वे नगर निगम का साथ दें और अपने घर से ही गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कर सफाई सेवकों को दें।

मेयर ने बताया कि शहर के अंदर 100 प्रतिशत सीवरेज व पानी की लाइने बिछाई जा रही हैं और शहर के बाहरी इलाकों में सीवरेज व पानी की पाइपें जल्द अमरुत योजना में डाली जा रही है। नगर निगम की ओर से महिलाओं की सुविधा के लिए स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड व सिविल अस्पताल में पिंक शौचालय बनाए गए हैं। शहर वासियों को 100 प्रतिशत शुद्ध पानी मुहैया करवाने के लिए सोडियम हिपोक्लोराइड दवाई की लगातार खरीद कर रोजाना ट्यूबवेलों व पानी की क्लोरीनेशन की जा रही है। सीवरेज ब्लाकेज को तुरंत हटाने के लिए 1.50 लाख रुपए की 4 छोटी जैटिंग मशीने खरीदी गई है।

शहर के अंदर से तुरंत व समय पर कूड़े की लिफ्टिंग के लिए 25 टाटा एस खरीदी गई है और इन गाड़ियों को वार्डों में रोजाना भेजा जा रहा है। इन गाड़ियों के साथ घरों से ही गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कर लिया जा रहा है और कूड़ा सीधा ही एम.आर.एफ सैंटरों पर भेजा जा रहा है, जिससे अलग-अलग स्थानों लगे कूड़े के डंपो से निजात मिल रही है। इसके अलावा अलग-अलग धार्मिक स्थानों पर हिमाचल प्रदेश में शहर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 9 लाख रुपए के दो मोबाइल शौचालय वैन 8 सीटर खरीद की गई हैं, जिस से मेले के दौरान श्रद्धालुओं को बहुत ज्यादा लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि जिन मोहल्लों घरों में पानी की किल्लत है, उन घरों में तुरंत पानी पहुंचाने के लिए नगर निगम की ओर से 6 पानी के टैंकड़ों के साथ निर्विघ्न सप्लाई की जा रही है। शहर वासियों को डेंगू, मलेरिया से बचाने के लिए 10 लाख रुपए की दवाई खरीदी गई है, जिससे वार्ड वाइज फागिंग करवाई जा रही है। शहर में सीवरेज की ब्लाकेज को खत्म करने व फौरी तौर पर हटाने के लिए शहर में बिछी हुई लाइनों की गार निकालने के लिए 34.50 लाख रुपए का खर्चा मंजूर किया गया है। वाटर सप्लाई, सीवर लाइने डालने व पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए 1088.45 लाख रुपए का खर्चा मंजूर किया गया है, जल्द ही इस संबंधी काम शुरु हो जाएगा।

आवारा कुत्तों की रोकथाम के लिए उनकी नसबंदी करवाने के लिए पशु पालन विभाग के साथ इकरारनामा किया गया है। पशु पालन डिस्पेंसरी में कुत्तों की नसबंदी की जाएगी, जिसे धीरे-धीरे आवारा कुत्तों से निजात मिलेगी। अंत में मेयर नगर निगम ने शहर वासियों को अपील करते हुए कहा कि वे अपनी नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का मुकम्मल तौर पर प्रयोग न करें व इस प्लास्टिक रुपी राक्षस से वातावरण को बचाने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दें व अपने बच्चों को एक स्वच्छ व तंदुरुस्त वातावरण भविष्य में देने के लिए नगर निगम को सहयोग दें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कांग्रेसियों पर शिकंजा कसने की तैयारी, रिपोर्ट करेगी बड़ा धमाका : हरजोत बैंस का दावा

जालंधर : प्रदेश सरकार कांग्रेस के कुछ सीनियर केंद्रीय तथा पंजाब के नेताओं पर शिकंजा कसने जा रही है। मामला पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान रूपनगर सैंटर्ल जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज गढ़शंकर में आईक्यूएसी सैल दुारा र्कोस के नतीजों की प्राप्ती संबंधी वर्कशाप लगाई गई

गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में आईक्यूएसी सैल दुारा र्कोस के नतीजों की प्राप्ती संबंधी वर्कशाप लगाई गई। बर्कशाप दौरान विभिन्न व्क्ताओं सहायक प्रोफैसर डा. अकाशदीप इंस्टीटयूट आफ इंजीनियरिंग व टैकनालिजी पंजाब...
article-image
पंजाब

तप अस्थान निर्मल कुटिया छंबवाली पंडवा में महान गुरमित समागम 23 फरवरी को : संत बाबा गुरचरण सिंह पंडवा 

*यह गुरमति समागम श्री गुरु रविदास महाराज जी के 648 वे प्रकाश पर्व को समर्पित होगा होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  तप अस्थान निर्मल कुटिया छंबवाली पंडवा (फगवाड़ा) श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व...
पंजाब

एनआरआई के घर मे चोरी कर रहे युवक को लोगों ने दबोच और किया पुलिस हवाले

 गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने एनआरआई के घर में चोरी कर रहे युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार दर्शन राम पुत्र उजागर सिंह निवासी मोरांबाली...
Translate »
error: Content is protected !!