गढ़शंकर : नगर पंचायत माहलपुर के आगामी चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के वालंटियरों की बैठक हलका विधायक जय किशन रौड़ी के निर्देशानुसार माहलपुर रेस्ट हाउस में संपन्न हुई। विधायक स. रौड़ी के राजनीतिक सचिव चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि विधायक स. रौड़ी की अगुवाई में आप पार्टी आगामी नगर पंचायत माहलपुर का चुनाव लड़ेगी। जिसे देखते हुए शहर के प्रत्येक वार्ड की विकास कमेटी बनाई गई है। इसके अलावा बैठक में लोगों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श भी किया गया।
इस मौके पर आप नेता परविन्द्र सिंह माहलपुरी, मनप्रीत सिंह, बलवंत सिंह, देवेन्द्र सिंह, गुरभाग सिंह, रोहित, प्रिंस चौधरी, जगजीत सिंह सैनी, इंद्रजीत कौर, अमरदीप कौर, रेखा रानी, सुखविन्द्र कौर, बग्गा सिंह, बब्बू माहलपुरी, दलजीत सिंह, बलजीत कुमार, हरेन्द्र सिंह, गुरेन्द्र सिंह, गुरदयाल सिंह, सोमा रानी व मनजीत सिंह विशेष तौर पर मौजूद थे।
नगर पंचायत माहलपुर के आगामी चुनावों को लेकर आप वालंटियरों की बैठक
Jun 11, 2022