गढ़शंकर : तहसील गढ़शंकर में अवैध माईनिंग को लेकर एसडीएम गढ़शंकर जशनप्रीत कौर की अध्यक्षता में रिवियू मीटिंग हुई। जिसमें उपमंउल अफसर कम सहायक जिला माईनिंग अफसर गढ़शंकर पवन कुमार ने बताया कि गैर काूननी माईनिंग रोकने के लिए उनके फीलड स्टाफ दाुरा औचक चैकिंग की जा रही है। गांव लहिरा में हो रही नजायज माईनिंग खिलाफ माईनिग के निसमों तहत गढ़शंकर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब सटेट तथा ग्रेवल पालिसी मुताबिक कोई भी व्यक्ति दो एकड़ में जमीन तीन फुट तक माईनिंग करने के लिए ब्टसएप नंबर 94177- 07558 पर अप्लाई कर मंजूरी ले सकता है।