गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने गांव खुराली बसी के युवक पर आपनी पड़ोसी एक नबालिगा को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा लेने पर मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस पास दिए बयान में गांव खुराली बसी निवासी नंद लाल ने कहाकि उसके गांव का उसका पड़ोसी सतनाम सिंह उर्फ संतू उसकी15 वर्षीया नबालिग लड़की एकता देवी को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर कहीं भगा कर ले गया। पुलिस ने नबालिगा के पिता के बयान पर आरोपी सतनाम सिंह उर्फ संतू खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कारवाई शुरू कर दी।