गढ़शंकर, 3 फरवरी: नई शिक्षा नीति 2020 (एनईपी-2020) के खिलाफ जंतर मंतर, नई दिल्ली में कुल हिंद शिक्षा अधिकार मंच द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए डीटीएफ के राज्य प्रचार सचिव सुखदेव डांसीवाल के नेतृत्व में गढ़शंकर (होशियारपुर) से जत्था रवाना हुआ। जत्थे में मास्टर जरनैल सिंह, मास्टर जगदीप सिंह, मास्टर संजीव कलसी, मास्टर करनैल सिंह माहिलपुर, मास्टर हंस राज गढ़शंकर और डीटीएफ के प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार शामिल थे।
नयी शिक्षा नीति खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने के लिए डीटीएफ का जत्था दिल्ली के लिए रवाना
Feb 03, 2024