नर्स ने 2 महीने के बच्चे के लिए जोखिम में डाली अपनी जान : नर्स ने उफनते नाले के ऊपर लगा दी थी छलांग

by

एएम नाथ । मंडी : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और उफनती नदियों के बीच एक नर्स की बहादुरी का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वैसे तो हर रोज ऐसे कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन फिलहाल जो वीडियो सामने आया है, उसमें नर्स अपने काम को लेकर कितनी कर्तव्यनिष्ठ और बहादुर है. ये साफ दिखाई पड़ रहा है. जहां नर्स अपनी जान जोखिम में डालकर 2 महीने के एक नवजात शिशु को बचाने के लिए उफनते नाले को पार करती नजर आ रही है. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग नर्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

नर्स की बहादुरी का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में कमला नाम की एक स्टाफ नर्स को एक खतरनाक नाले को पार करते हुए देखा जा सकता है, जो भारी बारिश के कारण उफान पर है. बताया जा रहा है कि उनके इलाके में पुल बह गया था, जिस वजह से उन्हें रोज अपने काम पर जाने के लिए पैदल चलना पड़ता है. ऐसे ही उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से एक बेहद जरूरी कॉल आया, जिसमें उन्हें एक 2 महीने के बच्चे के लिए जीवन रक्षक दवा पहुंचाने के लिए कहा गया. इसके बाद वह बिना कुछ सोचे तुरंत मुश्किल रास्तों सो होकर जाने को मजबूर हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि वह नाले के तेज बहाव में डूबे हुए पत्थरों पर बहुत सावधानी से चलकर अपना संतुलन बनाते हुए जोखिम भरे नाले को पार करती हैं।

लोगों मे सोशल मीडिया पर की तारीफ
सोशल मीडिया पर यह वीडियो @Katwal_Vinod नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है. जहां वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मिलिए स्टाफ नर्स कमला से, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर दो महीने के बच्चे को जरूरी इंजेक्शन लगवाया. जब उनके इलाके में पुल बह गया, तब भी उन्होंने बच्चे तक पहुंचने के लिए नदी पार की. वह मंडी के पद्धर की चौहारघाटी की रहने वाली हैं.’ जहां नर्स की बहादुरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

आपदा के कारण 1 व्यक्ति की दुखद मृत्यु हुई, 60 पक्के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त एवं 129 पक्के मकानों को एवं 58 कच्चे मकान को आंशिक क्षति ,80 गौशाला भी क्षतिग्रस्त, लगभग 2617 बागवानों को नुकसान- उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान

शिमला/नेरवा, 06 अगस्त – चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश एवं आपदा से निजी एवं सरकारी संपत्तियों को लगभग 90 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह बात आज यहां उद्योग, आयुष एवं संसदीय...
article-image
पंजाब

अनाज घोटाले में दोषी डिप्टी डायरेक्टर सिंगला का साथी अनुराग बत्रा गिरफ्तार -बत्रा ने आरके सिंगला के काले धन को सफेद करने में की थी मदद

लुधियाना  :   पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने चर्चित अनाज घोटाले के दोषी राकेश सिंगला, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग पंजाब के साथी और बत्रा फार्मास्यूटिकल्स के डिस्ट्रीब्यूटर अनुराग बत्रा को गिरफ्तार किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दिव्यांग राहत भत्ता योजना के तहत 130 करोड़ रुपये का प्रावधान : वर्तमान वित्त वर्ष में 227 पदों को भरने की प्रक्रिया पूर्ण

एएम नाथ। शिमला : समाज के प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण की प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण विभाग तत्परता से कार्य...
article-image
पंजाब

v अस्थियां कीरतपुर साहिब में विसर्जित : सुखबीर बादल के साथ परिवार, मनप्रीत बादल और अकाली दल की सीनियर लीडरशिप 2 बसों में बैठ कीरतपुर साहिब

कीरतपुर साहिब : पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अस्थियां बुधवार को कीरतपुर साहिब में विसर्जित कर दी गईं। इस दौरान सुखबीर बादल के साथ परिवार, मनप्रीत बादल और अकाली दल की सीनियर लीडरशिप...
Translate »
error: Content is protected !!