चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की जुबानी जंग दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। इसके तहत आज नवजोत सिद्धू ने सोशल मीडिया पर प्रताप सिंह बाजवा के कमेंट का करारा जवाब देते हुए कहा कि आप भारत की गठबंधन की राजनीति को खारिज कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पंजाब कांग्रेस हाईकमान के इस गठबंधन के राजनीतिक फैसलों को लागू नहीं करेगी, तो क्या यह कोई अलग अखाड़ा नहीं है।
सिद्धू ने कहा कि वह हाईकमान के साथ खड़े रहेंगे और पंजाब के लिए लड़ेंगे, तो यह अलग अखाड़ा कैसे बन गया?
पार्टी की सीटों के बारे में नवजोत सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को 78 से घटाकर 18 करने की जिम्मेदारी आप पर है, न कि नवजोत सिद्धू पर। उल्लेखनीय है कि नवजोत सिद्धू ने हाल ही में बठिंडा जिले के गांव मेहराज में एक रैली के दौरान कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधा था, जिसे लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने टिप्पणी की थी। उन्होंने नवजोत सिद्धू से कहा कि जब वह कांग्रेस अध्यक्ष थे तो पार्टी 78 सीटों से घटकर 18 सीटों पर आ गयी थी। बाजवा ने सिद्धू को कहा कि वे अपना अलग अखाड़ा न बनाएं बल्कि पंजाब कांग्रेस पार्टी के मंच पर आएं और अपनी बात कहें। बहरहाल, आने वाले दिनों में यह सब्दी जंग ओर तेज होने वाली है।