नवनिर्मित शिव मंदिर बलेरा में विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने की प्राण- प्रतिष्ठा : बलेरा-कुरला पेयजल योजना का जल्द निर्माण कार्य होगा शुरू –कुलदीप सिंह पठानिया

by

चंबा, 27 नवंबर : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज ग्राम पंचायत बलेरा में नवनिर्मित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्राण- प्रतिष्ठा की तथा प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए श्री गुरु नानक देव जयंती की शुभकामनाएं भी दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विकास कार्यों को शुरू किया गया है ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल सुविधा का स्थाई समाधान करने के लिए एनडीबी चरण दूसरे के तहत 60 करोड़ 78 लाख राशि से वित्तपोषित उठाऊ पेयजल योजना बलेरा- कुरला नाला का जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।
इसके साथ पेयजल योजना कुन्ना- चटलुणी का 70 प्रतिशत से अधिक उन्नयन कार्य पूरा किया जा चुका है । इस कार्य पर 45 लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जून 2027 तक भटियात विधानसभा क्षेत्र के समस्त गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा।
सामाजिक सुरक्षा को प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सीमित संसाधनों के चलते आपदा प्रभावित लोगों की सुविधा के लिए पहली बार 4500 करोड़ रुपए के विशेष राहत पैकेज को मंजूरी प्रदान की है।
स्थानीय लोगों की मांग के अनुरूप उन्होंने काहलू संपर्क सड़कों को प्राथमिकता के साथ सहरेन सड़क के साथ जोड़ने की बात भी अपने संबोधन में कहीं । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि भूलकी नाला से आगे संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर जल्द भूमि पूजन किया जाएगा।
उन्होंने यहां खेल मैदान के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन देते हुए यूथ क्लब को प्राक्कलन तैयार करने को कहा। सामुदायिक भवन के विस्तार के लिए चार लाख रुपयों की घोषणा की तथा मंदिर प्रबंधन समिति को 21 हजार की राशि उपलब्ध करवाने का ऐलान भी कुलदीप सिंह पठानिया ने किया।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष का यहां पहुंचने स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा मंदिर प्रबंध समिति, युवक मंडल तथा स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा शाल एवं टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरेंद्र चाड़क, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, स्थानीय पंचायत पंचायत प्रधान मनजीत कुमार, अध्यक्ष मंदिर कमेटी राजकुमार, डीएफओ रजनीश महाजन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण हर्षपुरी जल, शक्ति राकेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मुनीष कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वोट चोरी’ के मामले के बीच हुए फरार : माल्टा में जा बसे लोकसभा चुनाव कराने वाले राजीव कुमार ?

नई दिल्ली : कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर एक ओर देश में हंगामा मचा हुआ है, तो दूसरी ओर निर्वाचन आयोगे के पूर्व चीफ इलेक्‍शन कमिश्‍नर राजीव कुमार के देश छोड़कर जाने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

झूठ बोल रहे हैं मुख्यमंत्री केंद्रीय विश्वविद्यालय की धर्मशाला में स्थापना को लेकर : संजय शर्मा

धर्मशाला, 19 दिसंबर : प्रदेश भाजपा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर केंद्रीय विश्वविद्यालय की धर्मशाला में स्थापना को लेकर बार बार झूठ बोलने का आरोप लगाया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा : प्रधानमंत्री मोदी ने सुंदर नगर जवाहर पार्क में किया विजय संकल्प रैली को संबोधित

सुंदरनगर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार हिमाचल का चुनाव बहुत खास है। क्योंकि इस बार 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मनमाने दाम नहीं वसूल पायेंगे शराब कारोबारी, होगी कार्यवाही

नाहन, 8 अप्रैल। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी सिरमौर ने बताया कि आबकारी नीति की शर्त संख्या 10.37 के अनुसान एल-2 और एल-14 में बिक्री हेतु बियर (ऑल इंडियन मेड) देशी तथा अंग्रेजी शराब...
Translate »
error: Content is protected !!