बठिंडा : परसराम नगर में नशे के मामले को लेकर एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। जिसमें एक नशेड़ी ने नशे की पूर्ति के लिए अपनी पत्नी के लंबे बाल ही काटकर बेच दिए।
मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब पीड़िता मानवी अपने 10 वर्षीय बेटे व 8 वर्षीय बेटी के साथ जोगी नगर टिब्बे पर खुले आसमान तले आकर बैठ गई।
लोगों ने जब उससे खुले आसमान तले बैठने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि उसका पति हैप्पी नशे का आदी है व नशे के लिए पैसे न देने पर उससे अकसर मारपीट करता है। उसने बताया कि उसके पति ने नशा खरीदने के लिए घर का सारा सामान सिलेंडर, चूल्हा, बर्तन आदि सब-कुछ बेच दिया।
यही नहीं उसने नशे की पूर्ति के लिए उसके बाल तक काटकर बेच दिए। अन्य लोगों के साथ पीड़िता से मिलने पहुंचे पूर्व पार्षद विजय शर्मा ने जिला प्रशासन से मांग की कि उक्त महिला के रहने व बच्चों के पालन पोषण का प्रबंध किया जाए।
उक्त महिला के जोगी नगर में बैठे होने की सूचना मिलने पर थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी।
जिसके बाद थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर उसके आरोपित पति हैप्पी पर मामला दर्ज कर लिया गया और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
एसपी सिटी का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद अगर वह नशे का आदि होगा, तो उसे नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल करवाकर उसका इलाज भी करवाया जाएगा। वहीं, महिला व उसके बच्चों को उनके घर भेज दिया गया है।