नशा गम्भीर बीमारी, लेकिन इलाज सम्भव : संजीव अरोड़ा

by
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा  :  भारत विकास परिषद होशियारपुर की ओर से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में नशों के विरोध स्वरुप सैमीनार का आयोजन नशा छुड़ाओ केन्द्र फतेहगढ़ में किया गया। सैमीनार की शुरुआत केन्द्र की डा. महिमा मिन्हास द्वारा भारत विकास परिषद के सदस्यों का स्वागत करने से हुई तथा उन्होने केन्द्र की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधान संजीव अरोड़ा ने कहा कि नशा एक गम्भीर बीमारी है लेकिन इसका इलाज सम्भव है। इसका सेवन करने से व्यक्ति का जीवन तबाह हो जाता है, इस लिए नशे का सेवन नहीं करना चाहिए। अरोड़ा ने नशे के मरीज़ों से कहा कि आपके माता पिता ने आपको पाल पोस कर बड़ा किया ताकि आप बड़े हो कर उनका सहारा बनेंगे लेकिन आप नशे के दलदल में फंस गये। आप सिर्फ अपने बारे में ना सोचें बल्कि अपने बच्चों व परिवार का ध्यान रखते हुए नशों का त्याग करें ताकि आप और आपका परिवार सुखी जीवन व्यतीत कर सके। अरोड़ा ने केन्द्र की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र में मरीज़ों के लिए धार्मिक स्थल भी बनाये हुए हैं ताकि मरीज़ सुबह शाम वहां नतमस्तक हो सकें। अरोड़ा ने उनसे कहा कि आप सुबह शाम माथा टेकते समय परमात्मा से निवेदन करें कि हमें इतनी शक्ति प्रदान करना कि हम यहां से जाने के बाद नशे का त्याग कर सकें।
इस मौके पर सचिव राजेन्द्र मोदगिल व एडवोकेट गौरव गर्ग ने कहा कि आज के समय में हमें नशों के प्रति जागरुक होने की जरुरत है, अगर हम स्वयं जागरुक होंगे तभी समाज में जा कर लोगों को सैमीनारों द्वारा जागरुक कर सकेंगे। उन्होने कहा कि नशा आदत नहीं बल्कि बीमारी है जिसका इलाज सम्भव है। पंजाब सरकार द्वारा नशे के मरीज़ों के लिए इलाज मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाता है। जो कि सरकार द्वारा विभिन्न जिलों में नशा मुक्ति केन्द्र खोले गये हैं, जहां पर उन्हें अच्छी सेहत सुविधायें भी मिलती हैं । उन्होने कहा कि हमारी सोसायटी भी यहां समय-समय पर मरीज़ों को जागरुक करने आती रहती है और यहां पर नये चेहरे देखने को मिलते हैं। हम आशा करते हैं कि जब यह भी यहां से जायें तो नशा छोड़ कर अपने परिवार के साथ खुशी से रहें।
सैमीनार को सम्बोधित करते हुए मैडम तजिंदर कौर ए.एस.आई. ने नशों के प्रति मरीज़ों को सुचेत करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जो नशा करता है वह अपनी जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहा है। चाहे नशा किसी भी तरह का हो जैसे अफीम, चिट्टा, सिंथेटिक नशा या टीके लगा कर यह सब बहुत ही धातक नशें हैं, जो इंसान को मौत की ओर धकेलते हैं। अन्त में उपस्थित सभी को नशों का सेवन न करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर राजेन्द्र मोदगिल, एच.के.नकड़ा, विजय अरोड़ा, दविन्द्र अरोड़ा, शाखा बग्गा, गौरव गर्ग, नितिन गुप्ता, वरिंदरजीत सिंह, रवि मनोचा, उमेश राणा, मास्टर गुरप्रीत सिंह, जतिंदर कौर, परवीन खुराना, तरसेम मोदगिल, कुलविंदर सिंह सचदेवा, कुलवंत सिंह पसरीचा, राज कुमार मलिक, केन्द्र की ओर से मैनेजर निशा रानी, प्रशांत आदिया, तानीया काउंसलर, राजविंदर कौर व अन्य उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

कोकोवाल के जंगलों से पंचायत की जमीन से लकड़ी चोरी : कोकोवाल गुज्जरां के सरपंच ने लकड़ी चोरों द्वारा काटी गई लकड़ियों को अपने कब्जे में लिया, वन विभाग के अधिकारी मामले से अनजान।

गढ़शंकर, 28 जुलाई : एक तरफ सरकार सरकारी जमीनों पर करोड़ों रुपये खर्च कर लोगों को पौधे लगाने के लिए जागरूक कर रही है, वहीं दूसरी तरफ लकड़ी माफिया गढ़शंकर के बीत इलाके के...
article-image
पंजाब

माहिलपुर से जेजों व कोट फतूही सड़कें बनाने की मांग को लेकर अंबदेकर सैना ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गढ़शंकर। अंबेदकर सेना पंजाब की ओर से मंगलवार को एसडीएम गढ़शंकर के जरिए मुख्यमंत्री पंजाब को माहिलपुर से जेजों व कोट फतूही को जाने वाली सड़क का निर्माण जल्द करवाने की मांग को लेकर...
article-image
पंजाब

मौसम विभाग की भविष्यवाणी : पंजाब में अभी भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला !

मोहाली : 26 सितम्बर: पंजाब में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल लिया है। पंजाब में कई स्थानों पर लगातार वर्षा हो रही है। मौसम विभाग द्वारा सोमवार को भी वर्षा होने...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

75 करोड़ की बीत क्षेत्र सिंचाई योजना-2 को केंद्र से मिली मंजूरी : मुकेश अग्निहोत्री

रोहित जसवाल।  ऊना, 30 मार्च. हरोली विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात मिली है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के सतत प्रयासों से 75 करोड़ रुपये की बीत क्षेत्र सिंचाई योजना-2 को केंद्र...
Translate »
error: Content is protected !!