गढ़शंकर,5 दिसंबर: पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार नशा तस्करों द्वारा नशा बेचकर बनाई प्रॉपर्टी को जब्त करने संबंधी चलाये अभियान के तहत एसएसपी होशियारपुर सुरिंदर लांबा के दिशा निर्देश पर एसएचओ माहिलपुर इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह जोडा व इंस्पेक्टर प्रभजोत कौर इंचार्ज एंटी ड्रग यूनिट होशियारपुर ने 68 एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत बलवीर सिंह उर्फ बीरा पुत्र उमराओ सिंह निवासी टूटोमजारा की नशा बेचकर बनाई गई प्रॉपर्टी जब्त की गई। इस संबंध में इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह जोडा ने बताया कि उक्त नशा तस्कर के खिलाफ नशा तस्करी की 7 केस चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बलवीर सिंह उर्फ बीरा की 89 कनाल साढ़े पांच मरले जमीन, गांव में बना एक मकान और ट्रेक्टर जिसकी कीमत 1 करोड़ 48 लाख 60 हजार रुपये कीमत बनती है। उन्होंने बताया कि उक्त तस्कर की प्रोपर्टी 68 एफ(2) के तहत कपिटेंट अथार्टी व एडमिनिस्ट्रेटर, एसएएफईएम(फोपा) 1976 और एनडीपीएस नई दिल्ली के अनुसार जब्त की गई है। उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि खिलाफ ऐसी ही करवाई की जाएगी।
नशा तस्कर की करोड़ों की संपती जब्त : टूटोमजारा में 89 कनाल साढ़े पांच मरले जमीन, मकान और ट्रेक्टर
Dec 05, 2023