नशा नहीं, नयी राह चाहिए”: गांव बंबेली में डॉ. चब्बेवाल ने दी नशे के खिलाफ जंग की हुंकार

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : “हर मां की आंखों से आंसू पोंछने का समय आ गया है, अब नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होगी” — ये भावुक शब्द थे होशियारपुर के लोकसभा सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के, जो आज गांव बंबेली में आयोजित एक विशेष जनसभा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा, महिलाएं और बुज़ुर्ग मौजूद थे। डॉ. चब्बेवाल ने कहा कि नशा हमारे समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है, युवाओं को अंधेरे में धकेल रहा है और परिवारों की खुशियों को निगल रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पूरा समाज एकजुट होकर इस बुराई के खिलाफ खड़ा हो।

उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा, “तुम्हारी ताकत खेतों में, किताबों में और कलाई की मेहनत में है — न कि किसी नशीली शीशी या पाउडर में।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो युवा नशे से बाहर आकर जीवन को फिर से शुरू करना चाहते हैं, उन्हें हरसंभव सहायता और पुनर्वास प्रदान किया जाएगा। डॉ. चब्बेवाल ने बताया कि क्षेत्र में विशेष नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्कूलों, पंचायतों और सामाजिक संगठनों की मदद से जागरूकता फैलाई आ रही है । उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे अड्डों की पहचान की जाएगी जहाँ नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, और उन्हें पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।

सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल की जनता वास्तव में सौभाग्यशाली है कि उन्हें डॉ. ईशांक जैसे जागरूक, युवा और प्रतिबद्ध विधायक का नेतृत्व मिला है। उन्होंने कहा कि डॉ. ईशांक नशे की समस्या को गहराई से समझते हैं और इसे जड़ से समाप्त करने की पूरी क्षमता रखते हैं।डॉ. चब्बेवाल ने आगे कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि विधायक डॉ. ईशांक के अथक प्रयासों और क्षेत्रवासियों के सहयोग से चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र शीघ्र ही नशा मुक्त बनकर एक मिसाल कायम करेगा।
इस मौके पर ग्रामीणों ने भी एक स्वर में नशे के खिलाफ खड़े होने की शपथ ली।
जनसभा का अंत नशा मुक्त पंजाब के संकल्प और सामूहिक जयघोष के साथ हुआ: “नशा छोड़ेगा पंजाब, जीतेगा नवां ख्वाब!”

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सेवानिवृति पर विशेष – मास्टर सुभाष चंद धीमान

बीनेेेवाल । सुभाष चंद धीमान 31 मार्च दिन वीरवार को आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर के पद से सेवानिवृत हो रहे हैं। उनका जन्म 3 मार्च 1964 को गढ़शंकर तहसील के गांव बीनेवाल में पिता...
article-image
पंजाब

100 मीटर घेरे के अंदर धारा 144 लगाने के आदेश किए जारी : जिला मजिस्ट्रेट ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आठवीं, दसवीं व बारहवीं श्रेणी की परीक्षा संबंधी परीक्षा केंद्रों के

जिले में 20 फरवरी से 20 अप्रैल तक ली जाएगी उक्त कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा होशियारपुर : चेयमैन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी पत्र के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला मजिस्ट्रेट होशियारपुर कोमल...
article-image
पंजाब

सीबीएसई क्लस्टर एवं गेम्स वतन पंजाब में एसबीएस स्कूल सदरपुर के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

गढ़शंकर।  एसबीएस मॉडल हाई स्कूल सदरपुर के छात्र एथलीटों ने गढ़शंकर ब्लॉक में आयोजित एथलेटिक्स, खो-खो, वॉलीबॉल व अन्य खेलों में भाग लिया।  उक्त मुकाबलों में छात्रों ने 17 स्वर्ण, 12 रजत और 8...
article-image
पंजाब

मनरेगा वर्करों का रुका हुआ वेतन जारी किया जाए, तिरपालें व जरुरी उपकरण मुहैया करवाए जाएं : सतीश राणा

मनरेगा वर्कर्स यूनियन का विशाल वफद एडीसी को मिला होशियारपुर  21 मार्च:  मनरेगा वर्कर्स यूनियन जिला होशियारपुर का एक विशाल वफद एडीसी (विकास) को मिला। वफद द्वारा एडीसी (विकास) के कार्यालय के समक्ष नारेबाजी...
Translate »
error: Content is protected !!