फिरोजपुर : पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस नशे के खात्मे के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ नशे से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। फिरोजपुर से जो घटना सामने आई है वह हैरान कर देनी वाली है। फिरोजपुर में नशे की ओवरडोज से सात बेटियों के पिता की मौत हो गई। पिता की मौत से घर पर मामत छा गया है। घरवालों का रो-रोकर बूरा हाल है। मृतक की बेटियों के आंसू रुक नहीं रहे हैं।
घटना फिरोजपुर के गांव झोक हरिहर की है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि गांव में नशा का कारोबार जोर शोर से हो रहा है। युवा ही नहीं बच्चे भी नशे के दलदल में धंसते जा रहे हैं। वहीं मंगलवार को सात बेटियों की मौत की घटना के बाद गांव नशे का धंधा किस कदर फल फूल रहा है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
सात बेटियों के पिता राजू की मौत की घटना से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि राजू नशे का आदी हो चुका था। उसने की लत पूरी करने के लिए घर की ईंटें, दरवाजे, खिड़कियां और यहां तक कि नल की टूटियां तक बेच दी थी। मृतक राजू मजदूरी करता था। राजू को जब नशे की तोड़ लगती थी और उसके पास रुपये नहीं होते थे। इसलिए वह घर का सामान बेच देता था। घर के हालात यह हो गए थे कि परिवार का गुजारा भी मुश्किल हो रहा था।
मृतक राजू के परिजनों का कहना है कि गांव में नशा खूब बिक रहा है। इसी वजह से राजू भी नशा करने लगा और फिर आदी हो गया। नशे के दलदल में फंसकर उसने अपनी जिंदगी तबाह कर दी। अब परिवार का गुजारा कैसे चलेगा और बच्चों और पत्नी का क्या होगा। ऐसे कई सवाल परिवार के सामने खड़े हैं।
