नशे में धुत एसआई ने दो लोगों को कुचला : पलटियां खाकर खेतों में जा पलटी कार : पूर्व एएसआई की मौके पर मौत और एक्टिवा चालक का घायल

by
भुलत्थ  :  नशे में धुत्त पंजाब पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने अपनी कार से गांव दोलोवाल के पास एक के बाद एक्टिवा व स्कूटर सवारों को कुचल दिया। जिसमें एक्टिवा सवार पूर्व एएसआई की मौके पर मौत हो गई, जबकि स्कूटर सवार चालक गंभीर जख्मी हो गया।
हादसे के बाद एसआई जहां बेसुध होकर सड़क पर ही लेट गया और उसकी ब्रेजा कार पलटियां खाकर सड़क किनारे खेतों में पलट गई। हादसे के बाद एकत्रित हुए लोगों ने गुस्से आकर नशे में धुत्त पुलिस वाले की धुनाई कर दी। थाना बेगोवाल की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और नशे में धुत्त पुलिस कर्मी को मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल ले गए। थाना बेगोवाल की पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है।
ब्रेजा में सवार था नशेड़ी पुलिसकर्मी
डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह व थाना बेगोवाल के एसएचओ रमनदीप कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे एसआई राजिंदर सिंह निवासी गांव माड़ी बुच्चियां (गुरु हरगोबिंदरपुर) नशे की हालत में अपनी ब्रेजा कार नंबर पीबी-06बीजी-0993 पर सवार होकर बेगोवाल से नडाला की तरफ आ रहा था। जब वह गांव दोलोवाल के पास पहुंचा तो उसने एक्टिवा पर दूध लेकर घर जा रहे पूर्व एएसआई निर्मल सिंह निवासी गांव दोलोवाल को टक्कर मार दी और फिर स्कूटर सवार एक अन्य व्यक्ति को भी जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे से दोनों दोपहिया वाहन सवार गंभीर जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे में पूर्व एएसआई निर्मल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एसआई राजिंदर सिंह की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेतों में पलट गई। एसएचओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और नशे में धुत्त एसआई को हिरासत में लेकर मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल ले गए।
लोगों ने की पिटाई
उन्होंने बताया कि राजिंदर सिंह अमृतसर देहाती के अधीन आते जयंतीपुर में एक्साइज विभाग में तैनात है। एसएचओ ने बताया कि स्कूटर सवार जख्मी के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। उसके बारे में पुलिस पता कर रही है। वहीं, इस हादसे के बाद रोड पर लोग एकत्रित हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस कर्मी इतने नशे की हालत में था कि वह गाड़ी से निकल कर जमीन पर ही बेसुध गिर गया। उसे कोई होश नहीं था। सूचना मिली है कि गुस्साए लोगों ने उसकी धुनाई भी की। एसएचओ रमनदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। आरोपी के खिलाफ बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मार्च महीने का वेतन न मिलने पर जलस्रोत कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

गढ़शंकर – जलस्रोत विभाग की योजनाओं पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को विभाग द्वारा मार्च महीने का वेतन जारी नहीं करने के कारण जलसप्लाई कर्मचारियों ने विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।कर्मचारी...
पंजाब

गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या : तीन हमलावरों ने 20 से 25 गोली दागी

अमृतसर: ब्यास थाना क्षेत्र के गांव सठियाला में बुधवार की दोपहर गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन युवकों ने गैंगस्टर जरनैल सिंह पर उस समय हमला किया जब वह...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता, हर विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा डे बोर्डिंग स्कूल : संजय रतन

राकेश शर्मा : ज्वालामुखी /तलवाड़ा :  विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटियारा में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा प्राप्त...
article-image
पंजाब

सर्वसम्मति से बीनेवाल का बलविंदर सिंह को चुना सरपंच

गढ़शंकर : गांव में आपसी भाईचारा कायम रखते हुए लोगों की कड़ी मेहनत के फलस्वरूप गांव बीनेवाल में सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया। सामाजिक कार्यकर्ता राम लुभाया , सरपंच सुभाष चंद्र , नंबरदार पलविंदर...
Translate »
error: Content is protected !!