कुटलैहड़ : भाजपा की ओर से देवेंद्र भुट्टो को कुटलैहड़ विधानसभा उपचुनाव में टिकट दिए जाने के बाद नाराज चल रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर लगातार पार्टी के सभी आयोजनों से दूरी बनाए हुए हैं। चुनाव सबंधी भाजपा की रणनीतियों को लेकर लगातार बैठकें व अन्य कार्यक्रम हो रहे हैं। लेकिन पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर किसी भी कार्यक्रम में दिखाई नहीं दे रहे ।
वीरेंद्र कंवर को मनाने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल सुबह उनके आवास पर पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने वीरेंद्र कंवर की नाराजगी दूर करने का प्रयास किया। लेकिन इसके बाद दोपहर को ऊना में हुई भाजपा प्रदेश एवं संसदीय क्षेत्र चुनाव प्रबंधन समिति बैठक में वीरेंद्र कंवर नहीं दिखे। इस सबंधी सवाल पूछने पर बिंदल ने सिर्फ इतना कहा कि वीरेंद्र कंवर पुराने एवं वरिष्ठ साथी हैं। उनके साथ बातचीत हुई है, उन्हें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चुनावी गतिविधियों से जुड़ी जिम्मेदारी दी गई है।