गढ़शंकर-गढ़शंकर पुलिस ने नाबालिगा की बहला फुसला कर भगाने के मामले में एक व्यक्ति खिलाफ मामला दर्ज किया है। गढ़शंकर पुलिस को बज्जी नाथ पुत्र गूंमीया निवासी पद्दी सूरा सिंह ने दी शिकायत में बताया कि मेरी पंद्रह वर्षीय नाबालिग लडक़ी मरियम 25 दिसंबर 2020 को उसके पास मिलने के लिए आई थी। जिसके बाद से गायब हो गई। अव पता चला कि सिमरन निवासी झारखंड़ हाल निवासी रुडक़ी खास उसे कहीं बहला फुसला कर ले गया है। सिमरन के साथ कई बार मेरी बातचीत भी हुई और वह बार बार कह रहा है कि आपकी लडक़ी को वापिस उसके पास भेज देगा। लेकिन अब तक उसने उसकी लडक़ी को वापिस नहीं किया। गढ़शंकर पुलिस ने लडक़ी के पिता की शिकायत पर आरोपी सिमरन खिलाफ बहला फुसला कर अगवा करने का मामला दर्ज कर लिया है।