कुल्लू : हिमाचल के कुल्लू में नाबालिगा संदिग्ध हालात में लापता हो गई। नाबालिगा के पिता ने एक व्यक्ति पर अपहरण का आरोप लगाते हुए महिला थाना पुलिस को शिकायत दी है।
भेखली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी शाडाबाई स्थित उसकी भाभी के घर पर गई हुई थी। गत दिवस वह घर से गायब हो गई। आसपास तलाशने तथा पूछताछ करने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसने आरोप लगाया कि भूपेंद्र नाम का व्यक्ति उसकी बेटी का अपहरण कर ले गया है। महिला थाना पुलिस ने नाबालिगा के पिता की शिकायत पर भूपेंद्र के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया। साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी है।