गढ़शंकर, 4 सितंबर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें करने व जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता की माँ ने बताया कि दस दिन पहले उसकी 14 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी तो सुखदेव सिंह बंगा नाम के व्यक्ति ने उसे बुरी नियत से पकड़ लिया और उसके साथ गंदी हरकतें करने लगा। उसने बताया कि इस दौरान वह उसके साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश कर रहा था तो उसकी बेटी उसके चुंगल से छूट कर भाग गई। पीड़िता की माँ ने बताया कि इसके बाद आरोपी उसकी बेटी को धमकाने लगा कि अगर उसने इस संबंध में किसी को बताया तो वह उसकी व उसकी माँ की हत्या कर देगा। थाना गढ़शंकर पुलिस ने पीड़िता की मां के बयान पर सुखदेव सिंह बंगा पुत्र मस्त राम निवासी हरमा के विरुद्ध आईपीएस 354-ए, 506 व पोस्को एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नाबालिग के साथ अशलील हरकतें व धमकियां देने के आरोप में एक गिरफ्तार
Sep 04, 2023