एएम नाथ । ऊना। बसोली गांव के तहत धार्मिकस्थल में 16 वर्ष की नाबालिग छात्रा को शराब पिलाकर दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और आरोपी छात्रा को हरोली क्षेत्र के पास छोड़कर चले गए। दुष्कर्म की पीड़िता की शिकायत पर ऊना सदर पुलिस थाना की टीम ने आरोपितों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपितों में से एक युवक की पहचान पंजाब राज्य के जालंधर निवासी सन्नी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की जारी है। सन्नी पालकवाह में गाड़ी चलाता है।
जानकारी के अनुसार जिला के एक गांव की 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्ष की नाबालिग छात्रा की दोस्ती सन्नी से हो गई। सन्नी ने छात्रा को मिलने के लिए ऊना में बुलाया और दोनों ऊना के समीप धार्मिकस्थल पर चले गए। सन्नी के साथ एक अन्य युवक भी था। मंदिर में माथा टेकने के बाद सन्नी ने धार्मिकस्थल के पास सराय में कमरा ले लिया। इस दौरान दोनों युवकों ने छात्रा के साथ शराब पी। छात्रा को जब नशा हो गया तो सन्नी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद तीनों हरोली चले गए। यहां पर सन्नी व दूसरे युवक ने भी छात्रा से दुष्कर्म किया और उसे छोड़कर चले गए।
इसके बाद बेसुध नाबालिग को उसके चाचा ने सड़क के किनारे पड़े देखा और स्वजन को बुलाया। परिजन पीडिता को लेकर हरोली के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस की मौजूदगी में छात्रा की शिकायत दर्ज की गई।
पीड़िता ने बताया कि सन्नी एक स्कूटी लेकर आया और अपने एक अन्य दोस्त के साथ तीनों पीरनिगाह चले गए। पीरनिगाह में सन्नी ने एक कमरा किराये पर लिया, जहां पर दोनों ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई। उसके बाद नशे की हालत में सन्नी ने दुष्कर्म किया।
इसके बाद वे दोनों उसे स्कूटी पर बिठाकर रात 12 बजे वापस हरोली की तरफ ले आए। यहां पर पहले सन्नी और उसके बाद दूसरे युवक ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसके बाद वह बेहोश हो गई और होश अपने पर वह अपने चाचा की गाड़ी में थी। वहीं, SP राकेश सिंह ने बताया कि आरोपित के संबंध में जालंधर पंजाब पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ संपर्क किया गया है। शीध्र आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।