काग्रेस में गुटवाजी के चलते तो अन्य पार्टीयों को प्रत्याशी ढूंढने में आ रही दिक्कतें
गढ़शंकर: नगर कौंसिल गढ़शंकर के चुनाव के लिए कल से नामांकन पत्र भरने का क्रम शुरू हो चुका है। लेकिन अभी तक कोई भी राजनीतिक पार्टीयां चुनाव मैदान में उतारने के लिए अपने प्रत्याशियों को तय नहीं कर पा रही। काग्रेस की सूची यहां अपनी गुटबाजी के कारन फाईनल नहीं हो पा रही तो अकाली दल बादल की सूची भी फाईनल नहीं हुई है। आम आदमी पार्टी की एक सूची वायरल हुई थी लेकिन रसमी तौर वह भी अपने प्रत्याशियों का नाम तय नहीं कर पा रही।
उधर भाजपा भी हालत तो और भी खसता है कि तीन दिन चुनाव को रह गए और उनके लिए प्रत्याशी ढूंढने में ही मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि करीव दो दर्जन विभन्न बार्डो से चुनाव लडऩे के इच्छुक चुनावी प्रचार में डट गए है। लेकिन राजनीतिक पार्टीयों के लिए प्रत्याशियों तय करना टेढी खीर सावित हो रहा है।
काग्रेस की गुटवाजी करने के कारण प्रत्याशी घोषित करने में देरी: पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने सभी बार्डो के लिए अपनी सूची फाईनल कर ली है तो दूसरे गुटों ने भी करीव तीन से चार बार्डो से अपने प्रत्याशियों को सूची हाईकमांड को दी है तो एक गुट निर्दलीय दो बार्डो से चुनाव लडऩे का मन बना चुका है। जिसके चलते हाईकमांड ने अभी तक प्रत्याशियों के नाम तय नहीं कर पा रही। पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहा कि कोई गुटबाजी नहीं है सोमवार शाम तक प्रत्याशियों के नाम फाईनल कर लिए जाएगे और जिसे पार्टी टिकट देगी वह काग्रेस का प्रत्याशी होगा।
अकाली दल बादल को भी प्रत्याशियों के नाम नहीं तय कर पाया: अकाली भाजपा का गठबंधन टूटने के बाद अकाली दल बादल के मजबूत अधार के बावजूद प्रत्याशी तय नहीं हो पा रहे। स्ूत्रों के मुताविक अकाली दल बादल को सभी बार्डो में प्रत्याशी देने की चुनौती है तो एक दो बार्डो में जिने नाम आगे आए थे वह पीछे हट गए। पूर्व विधायक सुरिंद्र सिंह भुल्लेवाल राठां ने संपर्क करने पर कहा कि नौ बार्डो के लिए प्रत्याशी तय हो गए है तो अन्य बार्डो के लिए एक दो दिन में फाईनल कर लिए जाएगे।
आम आदमी पार्टी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडऩे से पीछे हटी: विधानसभा चुनाव 2017 में आप ने गढ़शंकर में बढ़त ली थी लेकिन 2021 आते आते उसे भी सभी तरह बार्डो के लिए प्रत्याशी ढूंढने मुशकिल हो रहे है। आप की प्रदेश ईकाई ने कहा था कि स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडग़ी। लेकिन गढ़शंकर में कुछ बार्डो में अपने और कुछ बार्डो में किसी और का सर्मथन करने का मन बना चुकी है। विधायक जय कृष्ण रोड़ी ने संपर्क करने पर कहा कि हम किस बार्ड से किस का सर्मथन करेगें और अपने प्रत्याशी किस किस बार्ड से देगे वह मंगलवार तक फाईनल कर लिया जाएगा।
भाजपा के लिए तेरह बार्डो के लिए प्रत्याशी ढूंढने के लिए करनी पड़ी रही मशक्क्त: भाजपा का अकाली दल बादल से गठबंधन के टूटने के बाद गढ़शंकर में बड़ा झटका लगा तो ऊपर से किसान अंदोलन की छाया में गढ़शंकर के तेरह बार्डो में भाजपा प्रत्याशी दे पाएगी यह अभी तक तो मुशकिल लगता है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने संपर्क करने पर कहा कि अभी तक प्रत्याशियों के नाम तय नहीं हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना मंगलवार को आएगे तो उस दिन ही सूची फाईनल की जाएगी।
नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद गढ़शंकर में कोई भी पार्टी आपने प्रत्याशियों के नाम तय नहीं कर पाई
Jan 31, 2021