निक्कीया करुम्बला’ का वार्षिक पुरस्कार समारोह यादगार बन गया। पांच बाल साहित्य लेखकों को माता भजन कौर स्मृति पुरस्कार से किया सम्मानित

by

साहित्यिक प्रतियोगिता के विजेता दस स्कूली लेखक छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज बच्चों की साहित्य पत्रिका ‘निक्कियां करुंबलां’ की 30वीं वर्षगांठ को समर्पित, निक्कियां करुंबलां प्रकाशन माहिलपुर द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर के पोस्ट ग्रेजुएट पंजाबी विभाग के सहयोग से खालसा कॉलेज के ग़दरी बाबा हरजाप सिंह कन्वेंशन हॉल में वार्षिक निक्कियां करुंबलां पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बाल साहित्य के दिवंगत लेखक प्रो .सरवण राम भाटिया और पम्मी खुशहालपुरी को समर्पित इस कार्यक्रम में साहित्य, कला, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह के आरंभ में कॉलेज के संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने शबद गायन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं विधायक जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने मुख्य आयोजक बलजिंदर मान को बाल साहित्य को बढ़ावा देने वाले ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी तथा अपने ऐच्छिक कोष से ट्रस्ट को 50,000 रुपये का दान दिया। इस अवसर पर खालसा कॉलेज माहिलपुर के प्रिंसिपल डॉ. परविंदर सिंह ने स्वागत भाषण दिया तथा बलजिंदर मान सहित करुंबलां ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा बाल साहित्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। समारोह के अध्यक्ष मंडल में साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखक मनमोहन सिंह दाऊ, स. कुलवंत सिंह संघा, प्रो. अपिंदर सिंह माहिलपुरी, बलवीर सिंह सेवक, शविंदरजीत सिंह बैंस एसपी रोशनजीत पनम, अमनदीप बैंस ने भाग लिया और अपने संबोधन में निक्कियां करुंबलां पत्रिका की निरंतरता के लिए संपादक बलजिंदर मान को बधाई दी। पंजाबी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जे.बी. सेखों ने बाल साहित्य के इतिहास तथा पंजाबी बाल साहित्य की वर्तमान स्थिति के संदर्भ में निककीयां करुम्बला के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आयोजकों ने बलजिंदर मान के नेतृत्व में पांच बाल साहित्य लेखकों हरदेव सिंह भुल्लर फिरोजपुर, मनदीप रिम्पी रोपड़, उमा कमल तलवाड़ा, अंजू वी रत्ती होशियारपुर और अमरप्रीत सिंह झीता जालंधर को माता भजन कौर मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस बीच, ज्ञानी हरकेवल सिंह स्मृति साहित्य सृजन प्रतियोगिता के विजेता दस स्कूली लेखक विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में साहित्य अकादमी और शिरोमणि बाल साहित्यकार एवं कलाकार कमलजीत नीलो ने अपने बाल गीतों से माहौल को जीवंत कर दिया और उपस्थित दर्शकों से तालियां बटोरीं। प्रो. अपिंदर सिंह माहिलपुरी और मनमोहन सिंह दाऊ ने बलजिंदर मान को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। धन्यवाद प्रोफेसर बलदेव सिंह बल्ली ने किया। मंच संचालन कलाकार अशोक पुरी ने शानदार ढंग से किया। इस अवसर पर आयोजकों ने उपस्थित महानुभावों को सम्मानित किया। समारोह के दौरान अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित थे, जिनमें श्री जगमोहन सिंह, कमलजीत सिंह कनाडा, चंचल सिंह बैंस, बलवीर सिंह पल्ली झिक्की, डा. जीत दविंदरजीत सिंह, अशोक पुरी, अरविंदर सिंह हवेली, चरणजीत सिंह चन्नी, बग्गा सिंह आर्टिस्ट, श्री मनजीत कौर, सुखमन सिंह, तनवीर मान, रविंदर बगर, बलजीत कौर, राम तीरथ परमार, रुपिंदर जोत सिंह, हरमनप्रीत कौर, श्री सरबजीत सिंह, प्रो. बलवीर कौर, प्रो. प्रभजोत कौर, प्रो. जसदीप कौर, प्रो. अशोक कुमार, श्री गुरमीत सिंह, राजिंदर कौर रूबी, गुरविंदर पाल सिंह, जसवीर मरूला, अशोक कुमार, हरभजन सिंह काहलों, तनवीर मान, डा. बलवंत सिंह, जमशेर सिंह आदि शामिल थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बीनेवाल में युवक पर किए हमले के मामला – पुलिस ने 24 घंटे में चारों आरोपियों को किया ग्रिफतार : एसएचओ बलजिंदर सिंह मल्ली

गढ़शंकर : बीनेवाल में एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर घायल करने के चारों आरोपियों को गढ़शंकर पुलिस ने 24 घंटों में ग्रिफतार कर लिया है। यह जानकारी देते हुए एसएचओ...
article-image
पंजाब

गांव मोतीयां में सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने नशे के खिलाफ दी सशक्त आवाज, लोगों को किया जागरूक

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : होशियारपुर के लोकसभा सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने आज गांव मोतीयां में एक विशेष जनसभा को संबोधित करते हुए नशे के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया। इस जनसभा में सैकड़ों ग्रामीणों,...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

500 से ज्यादा महिलाओं के साथ हमबिस्तर हुआ ये क्रिकेटर, ऑटोबायोग्राफी में इस देश की लड़कियों को बताया अपनी कमजोरी

वेस्टइंडीज टीम की एक समय क्रिकेट जगत में तूती बोलती थी. 1970-90 के दशक में इस टीम के पास शानदार तेज गेंदबाजों की फौज थी. मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर, कर्टली एम्ब्रोस, एंडी रॉबर्ट्स जैसे...
article-image
पंजाब

गांव थेंदा चिपड़ा की छात्रा गुरलीन कौर ने एनएमएमएस परीक्षा पास करके चमकाया क्षेत्र का नाम

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा सरकारी मिडिल स्कूल थेंदा चिपड़ा की छात्रा गुरलीन कौर ने छात्रवृत्ति की परीक्षा एनएमएमएस पास करके जहां गांव का नाम रोशन किया वही स्कूल तथा अपने माता-पिता का भी नाम चमका...
Translate »
error: Content is protected !!