गढ़शंकर 28 मई : सिख पंथ के महान योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की स्मृति को समर्पित गुरुद्वारा साहिब का निर्माण कार्य गढ़शंकर के श्री आनंदपुर रोड पर क्षेत्र की संगतों के सहयोग से बडे पैमाने पर जारी है।इस सबंध में जानकारी देते हुए सतनाम सिंह सती ने बताया कि सिख पंथ के महान योद्धा एवं तपस्वी बाबा बंदा सिंह बहादुर जी को समर्पित
गुरुद्वारा साहिब का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को नई दिशा देने के उद्देश्य से इस असथान पर एक पुस्तकालय, एक संगीत विद्यालय और एक डिसपेंसरी का भी निर्माण किया जा रहा है। गुरुद्वारा साहिब के निर्माण कार्य में सहयोग करने के लिए इस अवसर पर प्रबंधको की ओर से दमनप्रीत सिंह और तरणपाल सिंह को विशेष सम्मान दिया गया। इस अवसर पर सतपाल सिंह सती, सुरिंदर सिंह फोरमैन, करपूल सिंह, धर्मजीत सिंह, दारा सिंह, सिमरन सैनी और दमनप्रीत सिंह एवं तरणपाल सिंह उपस्थित रहे।