मुक्तसर : गिद्दड़बाहा इलाके में बीती रात अज्ञात लोगों ने लंगर छकाने वाले एक निहंग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हुस्नर निवासी निहंग जसवीर सिंह बागा गिद्दड़बाहा के मलोट रोड पर एक झोपड़ी बनाकर लंगर चला रहा था और पिछले कुछ दिन से आने-जाने वाले लोगों को लंगर खिला रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात दो अज्ञात व्यक्ति आए तो उक्त निहंग सिंह ने उन्हें लंगर लेने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने लंगर लेने की बजाय निहंग सिंह को बाहर आने के लिए कहा। जब निहंग अपनी झोपड़ी से बाहर आया तो उक्त लोगों ने उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। मारे गए निहंग के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा 5 वर्ष, एक 2 वर्ष और एक बेटी मात्र तीन माह की है।