गढ़शंकर। आर्दश वैल्फेयर सुसायिटी, पंजाब दुारा वातावरण बचाओ मुहिंम की शुरूआत करते हुए सुसायिटी के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी के नेतृत्व में श्री कृष्ण गऊशाला में नीम, आम व पीपल व बोहड़ के पौदे लगाए। इस मुहिंम की शुरूआत गऊशाला के प्रधान राणा चंद्र भान, डा. परमजीत सिंह सीएचसी बीनेवाल ने त्रिवेणी पीपल नीम व बोहड़ लगाकर शुरूआत सयुंक्त रूप में की और सुसायिटी के पौदारोपण के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुसायिटी के वातावरण को वचाने के लिए किए कार्यो के लिए हर संभव सहायता करेगें। संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी ने बताया कि आर्दश वैल्फेयर सुसायिटी गत तीन वर्ष से यह मुहिंम चलाई गई। अव तक सुसायिटी एक हजार से ज्यादा मैडीशनल व फलों के पौदे लगा चुकी है। उन्होंने कहा कि नीम का पौदा अठारह घंटा, बोहड़ का पौदा वाईस घंटे और पीपल का चैबीस घंटे आकसीजन देता है। उन्होंने कहा कि आज आकसीजन के लिए चारों और कोरोना के मरीज परेशान है। उन्होंने हर जगह त्रिवेणी लगाने के लिए आग्राह किया। इस समय समाजसेवी ओकांर सिंह चाहलपूरी, सुसायिटी के ब्लाक चैयरमेन रवि रल्ल, बिक्रम ठाकुर, पंडित राकेश, मास्टर जीत राम रत्तू, रतन सिंह जसवाल, डा. करमजीत, रविंद्र मंगी, अशोक प्राशर चैयरमेन श्री कृष्ण लीला कमेटी, राजीव, योग राज गंभीर, प्रदीप जुल्का आदि मौजूद थे।